Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के तंज का ‘प्रेम’ से जवाब दिया है। उन्होंने वित्त मंत्री संग कुछ पुरानी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वाड्रा ने उस पोस्ट के साथ लिखा कि हालात कैसे भी हों, पर इंसान को सम्मान और शिष्टाचार से काम लेना चाहिए। यह बात किसी के भी व्यक्तित्व और चरित्र का परिचय देती है।

दरअसल, वॉड्रा की यह प्रतिक्रिया वित्त मंत्री के उस बयान पर आई, जिसमें उन्होंने कारोबारी की चुटकी ली थी। हुआ यूं था कि वॉड्रा ने कहा था कि आम चुनाव के मद्देनजर वह देश भर में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे। वित्त मंत्री ने उसी पर कहा था- मुझे नहीं लगता है कि यह चीज किसी भी हालत में मुख्य विपक्षी दल को लाभ पहुंचाएगी।

मंगलवार (नौ अप्रैल, 2019) को वाड्रा ने इसी पर फेसबुक पोस्ट में लिखा, “इंसान को हर हालात में सम्मान और शिष्टाचार बनाए रखना चाहिए। यह आपके व्यक्तित्व संग अच्छे चरित्र की मजबूती को भी दर्शाता है। मेरे माता-पिता ने और खेल में मुझे तो यही सिखाया गया था। स्वस्थ स्पर्धा ही किसी व्यक्ति को सर्वश्रेष्ठ बनाती है और लोगों को न्याय दिलाती है। देशवासियों को जो उज्जवल भविष्य चाहिए, उसके लिए मेरी शुभकामनाएं।”

lok sabha, lok sabha election, lok sabha election 2019, lok sabha election 2019 schedule, lok sabha election date, lok sabha election 2019 date, लोकसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव 2019, chunav, lok sabha chunav, lok sabha chunav 2019 dates, lok sabha news, election 2019, election 2019 news, robert vadra, businessman, congress, campaign, finance minister, arun jaitley, bjp, fb, hindi news
वाड्रा ने इन तस्वीरों के साथ फेसबुक पर यह पोस्ट लिखा।

वॉड्रा ने इसके साथ जेटली संग कुछ फोटो भी शेयर किए थे। एक तस्वीर में वह जेटली से हाथ मिलाते और मुस्कुराते दिख रहे थे और उस पोस्ट में कारोबारी ने वित्त मंत्री की सेहत जल्द दुरुस्त होने की कामना की थी।

वहीं, एक अन्य फोटो में वे मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल व उनकी बहन प्रियंका के साथ प्रसन्नचित्त मुद्रा में थे। यह फोटो किसी मैच का मालूम पड़ता है, जिसमें एक छोर पर जेटली थे, जबकि दूसरी ओर वाड्रा। दोनों खुशी से चियर करते नजर आ रहे थे। बता दें कि वॉड्रा पर फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं।