उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने रविवार (21 अप्रैल) को कहा कि परिवारवाद पर निशाना साधने वाली बीजेपी पर गुजराती लोगों ने कब्जा कर लिया है। साथ ही उन्होंने यह दावा भी किया कि वह पूर्वी उत्तर प्रदेश से भगवा पार्टी का सफाया कर देंगे। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर ने बलिया जिले के रसड़ा में अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा कि बीजेपी अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी वाली बीजेपी नहीं रही।
मोदी-शाह की तरफ इशारा कर कही ये बातः राजभर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह योगी सरकार से इस्तीफा नहीं देंगे, बीजेपी चाहे तो उन्हें हटा दे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जो पार्टी कांग्रेस के परिवारवाद पर हमलावर रहा करती है, अब उसी के लोग कह रहे हैं कि बीजेपी पर गुजराती लोगों ने कब्जा कर लिया है।
National Hindi News, 21 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश लोकसभा सीट की जानकारी के लिए क्लिक करें
सातवां चरण आते-आते बेहोश हो जाएगीः लोकसभा चुनाव में बीजेपी से अलग होकर अपने प्रत्याशी उतार चुके राजभर ने बिल्थरा रोड क्षेत्र के चौकियां मोड़ पर एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि वह पूर्वी उत्तर प्रदेश से बीजेपी का सफाया कर देंगे। बीजेपी चुनाव का छठा और सातवां चरण आते-आते खुद बेहोश होकर गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में आरक्षण की व्यवस्था की मांग रखने पर बीजेपी के एक शीर्ष नेताओं ने कहा कि मैं जिस वर्ग की लड़ाई लड़ता हूं, उसका वोट तो बिकाऊ है।

