लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मेरठ में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर हमला करते हुए कहा कि अगर उन्हें ‘अली’ पर विश्वास है तो हमें भी बजरंगबली पर विश्वास है। बता दें कि मेरठ लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार मंगलवार ( 9 अप्रैल) को खत्म हो रहा है। योगी के इस बयान का वीडियो अब वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने देवबंद की रैली में मुस्लिम वोटरों से एक मुश्त होकर महागठबंधन के लिए वोट करने अपील की थी ताकि वोटों का बंटवारा ना हो।

क्या बोले योगी: मेरठ में एक चुनावी सभा में बोलते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अगर कांग्रेस, सपा, बसपा को ‘अली’ पर विश्वास है तो हमें भी बजरंगबली पर विश्वास है।” माना जा रहा है कि सीएम योगी का ये बयान बीएसपी सुप्रीमों मायावती के देवबंद में दिए बयान के जवाब में आया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल का अपनी परपंरागत सीट अमेठी छोड़कर वायनाड जाने की वजह भी मुस्लिम वोट हैं।

योगी को पहले मिला चुका है आयोग का नोटिस: बता दें कि हाल ही सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘मोदी सेना’ वाले बयान पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस दिया था। इस नोटिस के तहत योगी से उनके बयान पर स्पष्टीकरण मांगा गया था।

पहले भी दिए थे ऐसे बयान: बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब सीएम योगी अपने बयानों के चलते सुर्खियों में आए हो। उन्होंने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था कि आपके लिए भले ‘अली’ महत्वपूर्ण होंगे लेकिन हमारे लिए तो बजरंगबली ही सबकुछ हैं। इससे पहले उन्होंने राजस्थान में भी हनुमान जी को लेकर एक टिप्पणी की थी जिसकी काफी चर्चा हुई थी।