Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजनीतिक दलों ने अपनी- अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह आम चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं, देश के पीएम के नेतृत्व में नए भारत के निर्माण की प्रक्रिया को जारी रखने का ऐलान है। उन्होंने कहा कि 2019 लोकसभा का चुनाव राष्ट्रवाद बनाम आतंकवाद होगा। बता दें कि रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि इस बार सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच चुनाव कराए जाएंगे। 23 मई को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे।

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बीजेपी की जीत का दावा किया। उन्होंने लिखा, “लोकतंत्र के ‘महाकुंभ’ की घोषणा हो गयी है। यह आम चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में नए भारत के निर्माण की प्रक्रिया को जारी रखने का ऐलान है।” इसके बाद दूसरे ट्ववीट में उन्होंने लिखा- “2014 से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुई विकास यात्रा को और गति देने के लिए लोकतंत्र के महायज्ञ में शामिल होकर एक स्थिर और मजबूत सरकार चुनें।” बता दें कि इसके पहले योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा था कि 2019 का लोकसभा चुनाव राष्ट्रवाद बनाम आतंकवाद और ईमानदारी बनाम भ्रष्टाचार के बीच होगा।

योगी बोले यूपी में जीतेंगे 74 से ज्यादा सीटें- लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद योगी ने ट्ववीट कर लिखा कि जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली मौकापरस्त ताकतों को परास्त कर इस बार फिर भाजपा को चुनें और नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में अपना सहयोग दें। इसके बाद प्रदेश में 74 पार सीटें जीतने का दावा किया।