Lok Sabha Election 2019 के लिए ताबड़तोड़ प्रचार में जुटी बीजेपी ने सोमवार (25 मार्च) को मथुरा में विजय संकल्प रैली का आयोजन किया। यहां से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में जनसभा करने आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में गुंडे या तो जेल के अंदर है या उनका राम-नाम सत्य हो चुका है।’  योगी की सभा के बाद हेमा मालिनी ने मथुरा सीट से नामांकन भी भर दिया।

योगी ने गिनाईं उपलब्धियांः रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, ‘पहला बड़ा कदम हमने किसानों की कर्ज माफी के रुप में उठाया, दूसरा हमने बूचड़खाने बंद कर दिए, तीसरा हमने बहन-बेटियों को सुरक्षा देने का काम किया। 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि के माध्यम से छह हजार रुपए सालाना दिए जाएंगे। नौ करोड़ गरीबों को शौचालय दिया गया। चार करोड़ परिवारों को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिया गया है।

National Hindi News Today Live: पूरी खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें

सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन निशाने परः योगी ने कहा कि जब 21 चीनी मिलें बंद हुई थीं, लोग बेरोजगार हुए थे, किसान तबाह हुए थे, मुजफ्फरनगर में निर्दोष मारे जा रहे थे तब क्यों लोक दल चुप था। इसके बाद उन्होंने सपा-बसपा की जोड़ी पर तंज कसते हुए कहा, ‘जो एक-दूसरे को देखना तक नहीं चाहते थे वो आज एक हो गए हैं।

इन लोगों को पता चल गया था कि योगी लूट-खसोट नहीं करने देगा तो एक-दूसरे का हाथ थाम लिया। विनाश की राजनीति की वजह से पिछली लोकसभा में मायावती को जीरो सीट मिली थी और इस बार भी दोनों को जीरो ही मिलेंगे।’