Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार (29 अप्रैल) को पश्चिम बंगाल के सेरमपुर में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई विधायक पार्टी छोड़ने वाले हैं और अभी भी 40 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। पीएम मोदी के इस बयान पर टीएमसी नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि हम इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे। डेरेक ने पीएम मोदी को ‘एक्सपायरी बाबू’ बताते हुए उनपर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है।
National Hindi News, 29 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
टीएमसी का पीएम मोदी पर हमला: टीएमसी नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने पीएम मोदी को ‘एक्सपायरी बाबू’ बताते हुए कहा, ‘कोई भी बीजेपी के साथ नहीं जाएगा। एक पार्षद तक नहीं। आप (मोदी) चुनाव प्रचार कर रहे हैं या विधायकों की खरीद-फरोख्त (हॉर्स ट्रेडिंग) कर रहे हैं। आपकी एक्सपायरी नजदीक है। आज हम चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेंगे। मोदी के खिलाफ टीएमसी विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की शिकायत देंगे।’
क्या था पीएम मोदी का बयान: पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा था, “दीदी आपकी जमीन खिसक चुकी है और देख लेना 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो आपके विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे। आज भी आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं।” आगे बोलते हुए मोदी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ विश्वासघात करने वाली दीदी, बस इतना समझ लो, ये देश की जनता गलती माफ कर सकती है लेकिन विश्वासघात को माफ नहीं कर सकती। गौरतलब है कि इस रैली में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा था।