Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं की सियासी बयानबाजी अपने चरम पर है। इस बीच बिहार की बेगूसराय सीट से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने इशारों में मुस्लिम समुदाय को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कब्र के लिए तीन हाथ की जगह चाहिए लेकिन लोग वंदेमातरम और भारत माता की जय नहीं बोलते। इस दौरान उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार तनवीर हसन पर भी हमला किया। गिरिराज के बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस बयान पर बीजेपी और नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा करते हुए गिरिराज को विषराज की संज्ञा दे दी।

दरअसल, गिरिराज सिंह अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच बुधवार को (24 अप्रैल) उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आरजेडी के उम्मीदवार दरभंगा में कहते हैं कि मैं वंदे मातरम नहीं बोलूंगा। यहां (बेगूसराय) में भी कुछ लोग आकर के बड़े भाई का कुर्ता और छोटे भाई का पायजामा पहनकर विष उगल रहे हैं। लेकिन मैं कहना चाहता हूं जो वंदे मातरम नहीं गा सकता, जो भारत की मातृभूमि को नमन नहीं कर सकता, अरे गिरिराज के नाना-दादा सिमरिया घाट में गंगा नदी के किनारे मरे, उसी भूमि पर कोई कब्र नहीं बनाया लेकिन तुम्हें तो तीन हाथ का जगह चाहिए। अगर तुम नहीं कर पाओगे तो देश तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा। गिरिराज ने इसके पहले कहा था कि कुछ लोग बिहार की धरती को रक्तरंजित करना चाहते हैं, सांप्रदायिक आग फैलाना चाह रहे हैं, लेकिन जब तक बीजेपी है न बिहार में ऐसा होगा और न बेगूसराय में वे ऐसा होने देंगे।

तेजस्वी का बयान: गिरिराज के बयान का वीडियो शेयर करते हुए आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लिखा कि नीतीश कुमार की तथाकथित गांधीगिरी की ऐसी-तैसी करता विषराज सिंह। नीतीश कुमार इसका हाथ पकड़े झोली फैला वोट मांग रहे हैं। कहां गई नीतीश कुमार की अंतरात्मा। खबरदार चाचा, आगे से बापू गांधी का नाम लिया तो..शर्म तो नहीं आ रही होगी।

गौरतलब है कि बिहार की बेगूसराय सीट इस बार चर्चा के केंद्र में है। यहां बीजेपी से फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह मैदान में हैं तो महागठबंधन से तनवीर हसन और सीपीआई से कन्हैया कुमार मुकाबले को तैयार हैं। माना जा रहा है कि इस बार यहां मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है। गिरिराज इसके पहले नवादा से सांसद थे लेकिन इस बार उनकी सीट बदल गई और वे बेगूसराय से चुनाव मैदान में हैं।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019