समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और बीजेपी आईटी सेल पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने एक कार्यक्रम में बीजेपी के आईटी सेल को इंटरनेट टेररिस्ट सेल कहा है। वहीं अखिलेश ने पीएम मोदी के स्वतंत्रता सेनानी राम मनोहर लोहिया की तारीफ करने को लेकर उनकी राजनीतिक मंशा पर भी सवाल उठाया है।

बीजेपी इंटरनेट टेररिस्ट सेलः उन्होंने बीजेपी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘बीजेपी झूठ फैलाने में बहुत माहिर है। बीजेपी की आईटी सेल इंटरनेट टेररिस्ट सेल है। पार्टी पूरे देश में आईटी सेल का प्रयोग कर केवल झूठ और नफरत फैला रही है। इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। यह पहली सरकार है जो झूठ फैलाने के लिए जानी जाती है।’

समाजवादी नेता और स्वतंत्रता सेनानी राम मनोहर लोहिया की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उन्होंने कहा, ‘लोहिया और अंबेडकर देश को नई दिशा देना चाहते थे। उसी राह पर मुलायम सिंह और कांशीराम भी चले। अब मैं और मायावती भी ऐसा ही कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के लिए कुछ नहीं किया।’

 

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने पुलवामा हमले का भी जिक्र किया और कहा, ‘हर सियासी दल को अपने सुरक्षा बलों का सम्मान करना चाहिए। पुलवामा हमले में खुफिया स्तर पर हुई चूक पर सरकार कोई जवाब नहीं दे रही है।’ उल्लेखनीय है कि पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की शहादत को लेकर हाल ही में सपा नेता रामगोपाल यादव ने भी मोदी सरकार को निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा था कि राजनीतिक फायदे के लिए जवानों को मरवाया जा रहा है।