लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक घमासान जारी है। इस दौरान एबीपी और नीलसन के सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में महागठबंधन को बड़ी जीत मिलती दिख रही है तो वहीं बीजेपी को खासा नुकसान होने की बात कही जा रही है। बता दें कि इस सर्वे में सपा-बसपा और आरएलडी को 42 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है जबकि एनडीए को 36 सीटें मिलने की बात कही गई है। बता दें कि इस सर्वे के मुताबिक कांग्रेस की सीटें नहीं बढ़ रही हैं।
महागठबंधन को मिलेगी बड़ी जीत: एबीपी और नीलसन के सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले सपा-बसपा और आरएलडी को गठबंधन करने का फायदा मिलता दिखा रहा है। प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से इस गठबंधन को 42 सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई गई है। सर्वे के मुताबिक इन तीनों पार्टियों का वोट शेयर 42 फीसदी तक जा सकता है।
National Hindi News, 4 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एनडीए को होगा नुकसान: बता दें कि सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में एनडीए को खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है। 2014 के चुनाव में एनडीए ने जहां मोदी लहर के बीच 73 सीटों पर जीत हासिल की थी तो वहीं इस बार उसे 36 सीटों पर ही जीत मिलने की संभावना जताई गई है। हालांकि इस सर्वे में एनडीए के वोट शेयर पर कुछ खास अंतर पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है।
कांग्रेस की स्थिति कुछ खास बदलाव नहीं: सर्वे की माने तो लोकसभा चुनाव 2019 में भी कांग्रेस को कुछ खास फायदा मिलता नहीं दिख रहा। उत्तर प्रदेश में 2014 में जहां कांग्रेस के पास लोकसभा की 2 सीटें थी तो वहीं 2019 में भी उसे 2 सीटें ही मिलने की संभावना जताई गई है। हालांकि उसके वोट शेयर में थोड़ा इजाफा हो सकता है। इस बार उसका वोट शेयर 7.8 की जगह 9 फीसदी तक पहुंच सकता है।
अन्य को नहीं मिलेगी कोई सीट: सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अन्य के खाते में कोई भी सीट नहीं जाएगी लेकिन वोट शेयर में थोड़ी बढ़ोत्तरी हो सकती है। 2014 में जहां अन्य का वोट शेयर 5.9 फीसदी था तो वहीं इस बार ये 6 फीसदी हो सकता है।
