Lok Sabha Election 2019 में एक बार फिर कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री पद के दावेदार बने राहुल गांधी पर लगातार बीजेपी नेताओं के हमले जारी हैं। उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक बार फिर उन पर तंज कसा है। गांधी परिवार के गढ़ और सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में उन्होंने कहा, ‘राहुल जी ने आज तक किसका साथ निभाया? महागठबंधन ने उनका साथ छोड़ दिया, ममता जी उनको तवज्जो नहीं देतीं, आज लेफ्ट की पीठ पे छुरा चला दिया जिनके सहारे वो सत्ता का सुख भोग चुके हैं तो राहुल गांधी ना अपनों के हुए ना परायों के हुए।’
राहुल के वायनाड से नामांकन के बाद भी कसा तंजः उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल इस बार दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। गुरुवार (04 अप्रैल) को ही उन्होंने केरल की वायनाड सीट से भी नामांकन दाखिल किया। इसके बाद स्मृति ने उन्हें निशाने पर लेते हुए कहा, ‘यह अमेठी की जनता का अपमान और उनके साथ धोखा है। जो व्यक्ति पिछले 15 साल से अमेठी में है, उसने अपने समर्थकों को छोड़ना तय कर लिया और किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र भरने का फैसला किया। अमेठी की जनता यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस को पता है कि अमेठी में उन्हें समर्थन नहीं मिल रहा है।’
स्मृति ईरानी ने 2014 के बाद 2019 में भी अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ लड़ने का फैसला किया है। पिछले चुनाव में राहुल गांधी ने स्मृति को करीब एक लाख वोटों के अंतर से हराया था। उस चुनाव में राहुल की जीत का अंतर पिछले चुनावों के मुकाबले काफी कम था। ऐसे में इस बार भी स्मृति ईरानी अमेठी में राहुल को हराने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं।

