Lok Sabha Election 2019: महाराष्ट्र के अमरावती में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं की एक संयुक्त बैठक में ठाकरे ने कहा कि अगर छत्रपति शिवाजी महाराज आज होते और उनके सामने हमने गठबंधन में धोखाधड़ी की होती तो हमें पहाड़ की चोटी से फेंक दिया जाता। ठाकरे ने मोदी सरकार के कार्यकाल में हुई तनातनी पर भी बयान दिया। दोनों पार्टियों ने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट किया कि साढ़े चार साल में हुईं आपसी गलतफहमियां दूर हो गई हैं और अब हमारा फोकस आने वाले लोकसभा चुनाव जीतने पर ही होना चाहिए। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।
ठाकरे ने भाषण की शुरुआत में कहा, ‘मुझे बात कैसे और कहां से शुरू करनी है, इसे लेकर असहजता महसूस हो रही थी। इस असहजता की वजह बीजेपी और शिवसेना के रिश्तों में आए उतार-चढ़ाव हैं। पिछले पांच सालों में दोनों पक्षों की तरफ से विरोधी बयान दिए गए। लेकिन अब सही समय है जब हमें मतभेद भुलाकर साथ आना चाहिए। लेकिन इसका विकास पर असर नहीं पड़ा। हमने जो भी कहा सब सार्वजनिक है। पिछले 25 सालों से दोनों पार्टियां साथ रही हैं। हम हिंदुत्व को बचाने के लिए एक बार फिर साथ आए हैं।’ उल्लेखनीय है कि हाल ही में पंढरपुर में हुई रैली में उद्धव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारा लगाते हुए कहा था, ‘चौकीदार ही चोर है।’
दोनों पार्टियों के इस संयुक्त सम्मेलन में विदर्भ के पांच जिलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिरकत की थी। उल्लेखनीय है कि 48 लोकसभा सीटों वाले देश के दूसरे सबसे बड़े सियासी सूबे में इस बार बीजेपी 25 और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि दोनों के सीट बंटवारे के बाद आरपीआई के रामदास अठावले ने भी सीट न मिलने से नाराजगी जताई थी। उन्हें लेकर अभी गठबंधन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
