Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दौरान सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। इस बीच महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक चुनावी सभा में बोलते राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल ये नामर्दों का देश नहीं है। इस दौरान उन्होंने एनसीपी मुखिया शरद पवार पर भी निशाना साधा। बता दें कि शिवसेना और बीजेपी एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। समझौते के तहत शिवसेना 23 और बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
दरअसल, उद्धव शनिवार को बुलढाणा में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान एबीपी न्यूज में छपी खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘बेटा राहुल, हिंदुस्तान नामर्दों का देश नहीं है।’ इस दौरान ठाकरे ने सभा में मौजूद लोगों से पूछा क्या देशद्रोहियों को अपने पास रखने वालों को आप चुनेंगे? इसके साथ ही गठबंधन के उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए उद्धव ने ये भी कहा कि शरद पवार को लाज शर्म नहीं आती है।
बता दें कि अक्सर बीजेपी पर तंज कसने वाली शिवसेना ने हाल ही में एक चुनावी रैली में उद्धव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि वो पाकिस्तान से ऐसे निपटें की वह दोबारा भारत से उलझने लायक ना बचे। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी के घोषणापत्र का भी स्वागत किया।
चौकीदार मुहिम पर कसा था तंज: बता दें कि कुछ दिन पहले पीएम मोदी द्वारा चलाई गई ‘मैं भी चौकीदार’ मुहिम पर तंज कसते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा था कि मुझे चौकीदार बनने की जरूरत नहीं है, मैं जन्मजात शिवसैनिक हूं। इसलिए मैं शिवसैनिक ही रहूंगा। साथ ही एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि वे कांग्रेस मुक्त भारत के समर्थक नहीं हैं।