Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बिहार की पटना साहिब सीट से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आज (6 अप्रैल) दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। गौरतलब है कि सिन्हा ने बीजेपी के स्थापना दिवस के दिन ही कांग्रेस में शामिल होने निर्णय लिया है। कांग्रेस में शामिल होने से पहले सिन्हा ने बीजेपी के मौजूदा नेतृत्व के खिलाफ अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं भारी मन से पार्टी छोड़ रहा हूं।
National Hindi News, 6 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिसली जुबान: बता दें कि लंबे समय से बीजेपी से नाराज चल रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने आज दिल्ली मुख्यालय में कांग्रेस में शामिल गए। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उनकी जुबान फिसल गई और बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को बीजेपी नेता बता दिया। इस पर पत्रकारों ने सिन्हा को टोका तो उन्होंने कहा कि आज बीजेपी का स्थापना दिवस है और बीजेपी बोलने की आदत तो धीरे-धीरे ही जाएगी। उन्होंने कहा कि ये मैंने किसी मंशा के तहत नहीं कहा, आप लोग तो समझदार हैं।
बीजेपी पर कसा तंज: बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले शत्रुघ्न ने कहा कि मैं लोकशाही को लेकर आगे बढ़ता रहा और बीजेपी धीरे-धीरे लोकशाही और तानाशाही में बदलती चली गई। उन्होंने बीजेपी को वन मैन आर्मी और टू मैन शो करार दिया। सिन्हा ने लालकृष्ण आडवाणी को मार्गदर्शक मंडल में डाले जाने पर सवाल खड़े किए।
