Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के बीच भाजपा, सपा या बसपा कोई भी दल एक दूसरे पर टिप्पणी करने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। उत्तर प्रदेश में नेता विकास की बातों को छोड़कर अली और बजरंग बली से ऊपर ही नहीं उठ पा रहे हैं।
अब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बजरंग बलि वाले बयान पर पलटवार किया है। आजम खान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने संविधान को बलि किया है, देश को बलि किया है बहुत जल्द ये भी बलि होंगे। आजम ने कहा कि इन्होंने जो राम, देश, धर्म, राष्ट्रवाद, सैनिकों का नाजायज इस्तेमाल किया है। आप देखेंगे कुदरत का इंसाफ होने वाला है। ये बलि होने वाले हैं।
आजम खान ने संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों पर सवाल नहीं उठाने का मुद्दा उठाया। आजम ने कहा, असल में एक बात उठती है कि संविधानिक पदों पर बैठे लोगों को कुछ न कहा जाए। आजम ने कहा कि देश में न्यायपालिका के कदम जरा भी कमजोर हो गए तो देश में तानाशाही हावी हो जाएगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ ने अली और बजरंग बली को लेकर एक बयान दिया था। योगी ने मेरठ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस, सपा और बसपा को अली पर विश्वास है तो भाजपा को बजरंग बली पर विश्वास है। योगी आदित्यनाथ मध्यप्रदेश चुनाव में भी बजरंग बली को लेकर बयान दे चुके हैं।
योगी ने कहा था, कमलनाथ जी भले ही आपके लिए अली महत्वपूर्ण हों लेकिन हमारे लिए बजरंग बली सबकुछ हैं। इससे पहले योगी आदित्यनाथ की तरफ से गाजियाबाद की एक रैली में ‘मोदी सेना’ वाले बयान को लेकर भी चुनाव आयोग के पास शिकायत की जा चुकी है। आयोग ने भविष्य में उन्हें इस तरह का बयान नहीं देने की हिदायत दी थी।

