Lok Sabha Election 2019 के लिए टिकट को लेकर लालू फैमिली में जंग लगातार तेज होती जा रही है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने इस्तीफा देने के बाद एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। अपने समर्थकों को आरजेडी से टिकट नहीं मिलने से नाराज तेज ने अब खुली बगावत का ऐलान कर दिया है। शनिवार (31 मार्च) को उन्होंने पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशियों के मुकाबले अपने समर्थकों को मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है।
इन दोनों के लिए लड़ रहे तेज प्रतापः तेज प्रताप ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं जहानाबाद और शिवहर लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों को उतारना चाहता हूं। मैंने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से बातचीत की थी। उन्होंने शिवहर सीट पर फैसला लिए जाने से पहले मुझसे इंतजार करने को कहा था।’ उल्लेखनीय है कि आरजेडी ने पहले ही मौजूदा विधायक सुरेंद्र यादव को जहानाबाद से प्रत्याशी घोषित कर दिया है। लेकिन तेज प्रताप यहां से चंद्रप्रकाश यादव को मैदान में उतारना चाहते हैं। वे 24 अप्रैल को नामांकन करेंगे। जहानाबाद में सातवें चरण में 19 मई को मतदान होगा। इसी तरह शिवहर सीट से उन्होंने अंगेश कुमार के लिए टिकट मांगा था।
National Hindi News Today LIVE: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
[bc_video video_id=”5968931976001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
‘तेजस्वी बोले तेज के पास सभी अधिकार’: तेज प्रताप के इस कदम को तेजस्वी यादव पर दबाव बनाने की दिशा में देखा जा रहा है। तेजस्वी ने तेज प्रताप की तरफ से प्रत्याशियों के सुझाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘अच्छा है वे प्रत्याशियों को लेकर सुझाव दे रहे हैं। उनके पास ऐसा करने के सभी अधिकार हैं।’ हालांकि पार्टी की आधिकारिक सूची में उनके सुझावों को तवज्जो नहीं दी गई। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ‘यह पार्टी का आंतरिक मामला है। तेज प्रताप और तेजस्वी मिलकर मतभेदों पर बात करेंगे और मामला सुलझा लेंगे। अभी जहानाबाद सीट पर चुनाव में काफी समय बचा है।’
