Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा द्वारा 1984 के सिख विरोधी दंगों पर दिए बयान से कांग्रेस ने खुद को अलग कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके बयान से असहमति जताते हुए नाराजगी जाहिर की है। इसके साथ ही राहुल ने यह भी कहा कि उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में शुक्रवार (10 मई) को उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि सैम पित्रोदा जी ने जो कहा है वो पार्टी लाइन से पूरी तरह अलग है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।’
1984 के दंगों को बताया त्रासदी: राहुल गांधी ने 1984 में हुए दंगों को एक त्रासदी बताया। उन्होंने कहा कि पित्रोदा के बयान ने लोगों को बहुत दुख पहुंचाया है और इसके लिए उन्हें सबसे माफी मांगनी चाहिए। बता दें कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने सिख विरोधी दंगों पर बयान देते हुए कहा था- ‘हुआ तो हुआ’। बता दें अपने पित्रोदा के बयान की बीजेपी नेताओं ने कड़ी आलोचना की थी।
National Hindi News, 11 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
पीएम मोदी ने लिया था निशाने परः प्रधानमंत्री मोदी ने रोहतक में एक चुनावी रैली के दौरान कहा था, ‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने 1984 के सिख दंगों को लेकर कहा था कि 84 का दंगा हुआ तो हुआ। क्या आप जानते हैं कि वो नेता कौन हैं, वे गांधी परिवार के काफी करीबी हैं। ये नेता राजीव गांधी के सबसे अच्छे दोस्त रहे हैं और ‘नामदार’ के गुरु हैं। बता दें सैम पित्रोदा के इस बयान की अमित शाह और प्रकाश जावडे़कर ने भी काफी आलोचना की। यही नहीं बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा कि पित्रोदा का इस तरह का बयान सिख विरोधी दंगों पर कांग्रेस के नजरिए को दर्शाता है।’
RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग
कैप्टन भी नाराजः इस पूरे विवाद पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘मैं पहले ही कह चुका हूं। मैं इस बयान को नहीं मानता हूं। यह तत्कालीन सरकार का काम है कि पता लगाए कि क्या हुआ, कैसे हुआ, जो लोग जिम्मेदार हैं उन्हें पकड़ा जाए, इससे फर्क नहीं पड़ता कि कितने साल बीत गए।’

