Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश में अखिलेश-मायावती के जादू को काटने के लिए खास रणनीति बनाई है।

पार्टी की कोशिश है कि यह गठबंधन भाजपा के पुराने प्रदर्शन को दोहराने में बाधा न बन पाए। पार्टी ने इसके लिए प्रदेश में पीएम मोदी की रैलियों को आयोजित करने की विशेष रणनीति तैयार की है। भाजपा इसकी शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से करेगी।

ईटी की खबर के अनुसार भाजपा ने यहां 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस रैली की खास बात यह है कि इसका आयोजन बसपा प्रमुख मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली के दो दिन पहले हो रहा है।

यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी या उनकी बहन प्रियंका गांधी की भी रैली संभावित है। 5 अप्रैल को ही पीएम मोदी अमरोहा में भी रैली करेंगे। इस सीट पर 18 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने ईटी से बातचीत में कहा कि सहारनपुर की रैली से पीएम मोदी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गठबंधन के नेताओं के सामने ‘एजेंडा सेट’ करेंगे।

भाजपा नेता ने बताया कि भाजपा के गाजियाबाद से उम्मीदवार वीके सिंह, सहारनपुर से राघव लखनपाल, नोएडा से महेश शर्मा और कैराना से प्रदीप चौधरी भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ रैली में मौजूद रहेंगे।

पहले चरण के मतदान के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह प्रधानमंत्री की दूसरी रैली होगी। इससे पहले पीएम मोदी ने बृहस्पतिवार को मेरठ में रैली को संबोधित किया था। कांग्रेस के सदस्यों के अनुसार राहुल या प्रियंका गांधी भी अपने उम्मीदवार इमरान मसूद के समर्थन में 7 अप्रैल को सहारनपुर में रैली कर सकते हैं।

[bc_video video_id=”6019959300001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सहारनपुर सीट पर भाजपा, सपा-बसपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। बसपा ने यहां से मुस्लिम उम्मीदवार फजलुर रहमान को उतारा है। मायावती 8 अप्रैल को मेरठ में अपने उम्मीदवार हाजी याकूब कुरैशी के पक्ष में प्रचार करेंगी। प्रधानमंत्री अगले पांच दिन में 13 रैलियों को संबोधित करेंगे।

इनमें से चार रैलियां अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल में होंगी। पीएम पश्चिम बंगाल के कोलकाता और सिलीगुड़ी में रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम 2 अप्रैल को बिहार के गया और जमुई में, ओडिशा के कालाहांडी में भी रैली को संबोधित करेंगे। जबकि इससे एक दिन पहले पीएम मोदी महाराष्ट्र के वर्धा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सिकंदराबाद में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019