Lok Sabha Election 2019 Phase 2 Voting: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में बृहस्पतिवार को मतदान ड्यूटी के दौरान सहायक शिक्षक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। कांकेर जिले के निर्वाचन अधिकारियों ने आज (18 अप्रैल) बताया कि जिले के कामता मतदान केंद्र में तैनात सहायक शिक्षक तुकालु राम नरेटी की आज दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शासकीय शिक्षक नरेटी की ड्यूटी आज कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगाई गई थी। इसके अलावा ओडिशा में मतदान के दौरान एक बुजुर्ग की मौत होने की भी खबर है।
National Hindi News, 18 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बताया जा रहा है कि आज सुबह छह बजे मतदान शुरू होने से पहले नरेटी ने सीने में दर्द की शिकायत की और बेहोश होकर वहीं गिर पड़े। घटना के तत्काल बाद वहां मौजूद अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि नरेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उनके स्थान पर अन्य मतदान कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज राज्य के नक्सल प्रभावित कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान जारी है।
बता दें कि दूसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ की तीन सीटों के लिए मतदान जारी है। इन तीन सीटों में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर सीटें शामिल हैं। कांकेर से बीजेपी के मोहन मंडावी मैदान में हैं। कांग्रेस की और से बीरेश ठाकुर जबकि बसपा से सुबे सिंह ध्रुव चुनाव लड़ रहे हैं।