National Hindi News, 18 April 2019 Highlights: दूसरे चरण की वोटिंग हुई समाप्त, जानें कुल कितने प्रतिशत हुआ मतदान?
लोकसभा चुनाव 2019 के तहत आज (18 अप्रैल) दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। इसके तहत 12 राज्यों की 95 सीटों पर प्रत्याशियों का भविष्य तय होगा।

Lok Sabha Election 2019 के दूसरे चरण का मतदान आज (18 अप्रैल) हो रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक महाराष्ट्र में 46.63%, तमिलनाडु में 52.02%, ओडिशा में 53%, मणिपुर में 67.5%, उत्तर प्रदेश में 50.39%, छत्तीसगढ़ में 59.72% और कर्नाटक में 49.26% वोटिंग मतदान हो चुका है। वहीं 2019 लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग भी खत्म हो चुकी है। बता दे किं कुल 61.12 प्रतिशत की वोटिंग दूसरे चरण के तहत हुई।
उधर, दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक शख्स ने पार्टी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंका। आरोपी की पहचान शक्ति भार्गव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह कानपुर का रहने वाला है। उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। बता दें कि इस बार सपा यूपी में बसपा और रालोद के साथ महागठबंधन करके लड़ रही है।
इसके तहत 12 राज्यों की 95 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल के रायगंज में टीएमसी कार्यकर्ताओं के उपद्रव की खबर सामने आ रही है। इसके अलावा माकपा प्रत्याशी मोहम्मद सलीम के काफिले पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने फायरिंग भी की है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी महासचिव देबश्री चौधरी ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने रायगंज में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की।
Highlights
भोपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर रो पड़ीं। साध्वी ने बताया कि मुझे 13 दिन तक पुलिस हिरासत में रखा। मुझे बहुत पीटा।
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है। जोगिंदर सिंह तुली ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी की।
नोएडा थाना फेज-3 क्षेत्र के छिजारसी गांव में रहने वाले एक व्यक्ति को उसकी नाबालिग बेटी के साथ मारपीट और बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। थाना फेज-3 के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया कि छिजारसी गांव में रहने वाली 11 वर्षीय किशोरी की मां ने थाना फेस-3 में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति ने मई 2018 से अब तक उसकी बेटी से कई बार बलात्कार किया।
बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में जा चुके अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने गुरुवार को लखनऊ में नामांकन दाखिल किया। इसके बाद उन्होंने रोड शो भी निकाला। पूनम के काफिले में शत्रुघ्न सिन्हा भी मौजूद थे।
आगरा में सैकड़ों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने की जानकारी मिली है। इनमें किसान नेता श्याम सिंह चाहर का नाम भी शामिल हैं। इससे लोगों में काफी नाराजगी है।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के कुवाकोंडा थाना क्षेत्र के धनिकरका और दुवालीकरका के जंगलों में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि कुवाकोंडा थाना क्षेत्र में डीआरजी और जिला बल का संयुक्त दल गश्त के दौरान जब धनिकरका और दुवालीकरका के जंगलों में था, तभी नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली भाग गए। पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली। घटनास्थल से मलांगिर एरिया कमेटी का सदस्य वर्गीस और एक अन्य नक्सली का शव मिला है। इसके अलावा एक भरमार बंदूक और एक 315 बोर बंदूक बरामद हुई है।
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद बगीचा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर लग्जरी बस वोल्वो की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। हादसा बुधवार शाम हुआ। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि तीखा निवासी दंपती मनोज गोंड़ (40 वर्ष) अपनी पत्नी मनावती देवी (35 वर्ष) के साथ बुधवार शाम बाइक से जिला मुख्यालय जा रहे थे। नसीराबाद बगीचा के पास सामने से आ रही वोल्वो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद बाइक सवार पति-पत्नी जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए।
छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में IED से ब्लास्ट होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि इसमें आईबीपी का एक जवान घायल हो गया है।
चुनाव आयोग के उड़नदस्ते ने गुरुवार को मुंबई के सायन इलाके में छापेमारी की। इस दौरान 11.85 लाख कैश जब्त किया गया।
राहुल गांधी ने ललित मोदी, नीरव मोदी का हवाला देते हुए बयान दिया था कि देश के सभी मोदी चोर हैं। इस पर बुलंदशहर निवासी जगदीप सिंह मोदी ने आपत्ति जताई है। साथ ही, राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। जगदीप का कहना है कि राहुल गांधी के बयान के बाद कई लोग उनका मजाक उड़ा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के थाना शमसाबाद स्थित नगला शादी गांव में ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है। बताया जा रहा है कि मतदान शुरू होने के 2 घंटे बाद तक बूथ नंबर 166 पर महज 2 वोट ही डाले गए। सूत्रों के मुताबिक, विकास न होने से नाराज ग्रामीणों ने क्षेत्र का विकास न होने के चलते चुनाव का बायकॉट करने का फैसला किया है।
छत्तीसगढ़ के कांकेर स्थित पोलिंग बूथ नंबर 186 में हार्ट अटैक से बूथ अधिकारी की मौत हो गई। यह घटना इलेक्शन ड्यूटी के दौरान हुई।
दूसरे चरण के चुनावी मैदान में केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव, सदानंद गौड़ा, पी राधाकृष्णन, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली, राज बब्बर, नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, बीजेपी नेता हेमा मालिनी, डीएमके के दयानिधि मारन, ए राजा व कनिमोझी की किस्मत दांव पर लगी हुई है।
देश में लोकसभा चुनाव 2019 के तहत दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। इसके तहत कई जगह EVM व VVPAT खराब होने की खबर है। वहीं, पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट पर टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के भिड़ने की जानकारी मिली है।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ शिविर पर ग्रेनेड दागा, जिसमें एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि त्राल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 180वीं बटालियन के शिविर पर ग्रेनेड दागा गया। इस दौरान शिविर की सुरक्षा में तैनात एक जवान घायल हो गया।