Lok Sabha Election 2019 के रण में कांग्रेस को मध्य प्रदेश में बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के प्रचार वाले वीडियो में से मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने ‘चौकीदार चोर है’ हटाने का आदेश दिया है। आयोग ने ‘चौकीदार चोर है’ पर प्रतिबंध लगाते हुए इसे टीवी, रेडियो और सोशल मीडिया पर भी प्रचारित नहीं करने का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि राफेल डील में घोटाले का आरोप लगा रही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी कई सभाओं में ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगवाए हैं। राज्य में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मिली शिकायत के बाद आयोग ने यह आदेश जारी किया और सभी कलेक्टरों को सूचना दे दी है।
कांग्रेस के लिए बड़ा झटकाः कांग्रेस ने ‘चौकीदार चोर है’ को अपने विज्ञापनों में भी शामिल किया। इसके जवाब में बीजेपी ने पहले ‘चौकीदार प्योर है’ का नारा दिया और फिर अपने चुनावी अभियान को ‘मैं भी चौकीदार’ के साथ शुरू किया। ऐसे में कांग्रेस के लिए इस चुनाव के सबसे बड़े नारों में शुमार ‘चौकीदार चोर है’ पर मध्य प्रदेश में प्रतिबंध लगना किसी झटके से कम नहीं है।
National Hindi News, 18 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भोपाल लोकसभा सीट की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें
कांग्रेस को है वापसी की उम्मीदः मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें हैं। पिछले चुनाव में इनमें से कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें मिली थीं। हालांकि उपचुनाव में रतलाम सीट भी कांग्रेस के खाते में चली गई थी। राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की 15 साल बाद सरकार में वापसी हुई है। ऐसे में पार्टी को उम्मीद है कि इस बार लोकसभा चुनाव में उसे अच्छी सफलता मिलेगी। हालांकि विधानसभा चुनाव में भी मुकाबला कांटे का रहा था ऐसे में लोकसभा चुनाव में भी चुनौती कम नहीं होगी।