Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं के चुनावी दौरे लगातार जारी है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को झारखंड के धनबाद में एक पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में एक रोड शो किया। लेकिन इस दौरान सोशल मीडिया पर वायरल होते एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि राहुल के रोड शो के दौरान एक नाबालिग को पीएम नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहनने की वजह से पुलिस वाले ने थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि बताया जा रहा है कि थप्पड़ मारने वाले पुलिस अधिकारी के मुताबिक वह लड़का अभद्र व्यवहार कर रहा था। उसे मारा नहीं, बल्कि समझाया था। बता दें कि राहुल की रैली के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ ‘चौकीदार चोर’ के नारे लगते रहे।
https://twitter.com/ExSecular/status/1126041269426241536
RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग
क्या है वायरल वीडियो में: ट्विटर पर चौकीदार एक्स सेक्युलर (Chowkidar ExSecular) के नाम की आईडी से शेयर वीडियो में लिखा है, “कल धनबाद में राहुल गांधी के रोड शो के दौरान सड़क के किनारे खड़े बच्चे ने मोदी जी का मुखौटा पहन रखा था, पुलिस ने जोरों से उसे दो थप्पड़ जड़ दिया और मुखौटा फाड़ दिया।” इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह राहुल गांधी के रोड शो के दौरान का है। हालांकि जनसत्ता इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बता दें कि मंगलवार को राहुल गांधी ने धनबाद में एक रोड शो किया था। इस दौरान बैंकमोड़ के पास कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई थी, जब पीएम मोदी का मुखौटा पहनकर कुछ बीजेपी समर्थक यहां पहुंचकर मोदी-मोदी का नारा लगाने लगे। यह देख कांग्रेस समर्थक भी वहीं डट गए और ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाने लगे। रोड शो में राहुल के साथ कीर्ति आजाद और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार भी मौजूद थे।
