Lok Sabha Election 2019 के तहत आज (29 अप्रैल) चौथे चरण का मतदान हुआ। इस दौरान महाराष्ट्र के लोगों ने भी वोटिंग की। हालांकि, इस बीच एक रोचक मामला भी सामने आया, जिसमें पुलिस ने एक डॉगी को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि यह डॉगी बीजेपी का ‘प्रचार’ कर रहे थे।

यह है मामला : महाराष्ट्र में सोमवार को पुलिस ने एक डॉगी को हिरासत में लिया। उसके शरीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टीकर चिपके हुए थे। यह मामला नंदूरबार कस्बे का है, जहां डॉगी के साथ उसके मालिक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया गया। बता दें कि यहां सोमवार को मतदान हो रहा था।

यह संदेश लिखा था स्टीकर्स में : पुलिस के मुताबिक, डॉगी और उसका मालिक कस्बे में घूम रहे थे। वहीं, डॉगी के पूरे शरीर पर बीजेपी के चुनाव चिह्न वाले स्टीकर चिपके हुए थे। इन स्टीकर्स पर लिखा था, ‘‘मोदी लाओ, देश बचाओ।’’ नंदूरबार इलाके में मतदान के दौरान पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि एक शख्स अपने डॉगी के साथ घूम रहा है। इस डॉगी के पूरे शरीर पर बीजेपी के स्टीकर लगे हुए हैं।

आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज : डॉगी के मालिक की पहचान एकनाथ मोतीराम चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मतदान के दिन चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का केस सेक्शन 171(ए) के तहत दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस ने नगर निगम को आदेश दिया कि वे डॉगी को हिरासत में ले लें।