Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए रविवार (12 मई) को मतदान हो रहा है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के एनकाउंटर का जिक्र करते हुए विपक्ष पर तंज कसा। उन्होंने कहा वहां आतंकी बम-बंदूक लेकर सामने खड़ा है तो क्या मेरा जवान चुनाव आयोग से इजाजत ले की मैं इसको गोली मारुं या नहीं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि जब मतदान चल रहा है तब मोदी ने क्यों आतंकियों की मरवाया?

RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग 

Report Card of Your MP

क्या बोले पीएम मोदी: कुशीनगर से प्रत्याशी विजय दुबे के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा, “आज सुबह पता चला कि कश्मीर में कुछ आतंकवादियों को हमारी सेना ने मार गिराया। अब कुछ लोगों की ये परेशानी है कि आज जब मतदान चल रहा है तब मोदी ने आतंकवादियों को क्यों मरवाया।”

चुनाव आयोग पर कही यह बात: पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के एनकाउंटर को लेकर कहा, “वो बम-बंदूक लेकर सामने खड़े हैं क्या वहां मेरे जवान चुनाव आयोग की इजाजत लेने जाएं कि मैं इसको गोली मारुं या ना मारुं? अच्छा कश्मीर में जब से हम आए हैं हर दूसरे-तीसरे दिन सफाई होती रहती है। यह सफाई अभियान मेरा काम है भाई।”

 

मायावती पर साधा निशाना: पीएम मोदी ने बसपा सुप्रीमो पर हमला बोलते कहा कि आज यूपी की बेटियां बहन जी से पूछ रही हैं कि राजस्थान में आपके समर्थन से सरकार चल रही है, वहां दलित बेटी से बलात्कार हुआ है। फिर बहन जी अब तक आपने समर्थन वापस क्यों नहीं लिया।

आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी: पीएम मोदी ने कहा कि आतंक के खिलाफ जो सीधी लड़ाई हम लड़ रहे हैं, उसके लिए देश वोट दे रहा है। भारत को दहलाने वाले आज डर-डर कर जीने को मजबूर हैं, इसलिए देश हमें वोट दे रहा है।