Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार अभियान थमने के बाद रविवार (19 मई) को आखिरी चरण का मतदान शुरू हुआ। इस चरण में पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी मतदान हो रहा है। इस बार चुनाव अभियान में पीएम मोदी ने देश भर में करीब 142 रैलियां कीं। इस दौरान उनका खास फोकस उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की 143 लोकसभा सीटों पर रहा, जहां उन्होंने 54 सभाएं कर बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में जमकर प्रचार किया।
पीएम मोदी ने की इतनी रैलियां: बता दें कि पीएम मोदी ने अपने 50 दिन के चुनाव प्रचार अभियान में कुल 142 रैलियां कीं। उन्होंने अकेले उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 29 रैलियां, इसके बाद पश्चिम बंगाल में 17 रैलियां और ओडिशा में 8 रैलियों को संबोधित किया। गौरतलब है कि मार्च को मेरठ से शुरू हुआ उनका प्रचार अभियान 17 मई को मध्य प्रदेश के खरगोन में जाकर थमा। इस दौरान पीएम मोदी ने चार रोड शो भी किए और अभियान के आखिरी दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल हुए।
RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग
पिछली बार का गणित: 2104 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने अकेले उत्तर प्रदेश से ही 80 में से 71 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि पश्चिम बंगाल की 42 में से 2 और ओडिशा की 21 में से सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल हुई थी। इसलिए बीजेपी ने इस बार बंगाल और ओडिशा में खासा फोकस किया है। यहां पीएम मोदी से लेकर अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे नेताओं ने जमकर प्रचार किया।
बंगाल और यूपी में है नजर: बता दें कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में पिछले चुनाव परिणाम को दोहरने के लिए भरसक कोशिश कर रही है। जबकि बंगाल में प्रदर्शन को सुधारने की जुगत में लगी है। उत्तर प्रदेश में जहां सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ रहा है तो वहीं बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी के आगे बीजेपी अपना प्रदर्शन सुधारने की फ़िराक में हैं। इसलिए पीएम मोदी ने अपनी कुल रैलियों का आधे से अधिक का समय बंगाल और उत्तर प्रदेश को दिया है।
बता दें कि पीएम मोदी ने अपने प्रचार अभियान में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार, कर्नाटक और गुजरात को भी खासा महत्व दिया। 196 सीटों वाले इन छह राज्यों में उन्होंने तकरीबन 50 रैलियां कीं। इसके पीछे का एक कारण यह भी है कि यहां पिछले चुनाव में अकेले बीजेपी को 150 और सहयोगी दलों की मदद से 167 सीटें मिली थीं।