Lok Sabha Election 2019 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (30 मार्च) को असम में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस को सीधे निशाने पर लेते हुए ‘चौकीदार’ और ‘चाय वाला’ दोनों का जिक्र किया। दरअसल पीएम की यह सभा चाय बागानों के लिए के मशहूर असम के डिब्रूगढ़ में थी। उन्होंने इशारों-इशारों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया और कहा, ‘उन्हें चौकीदार से भी नफरत है और चाय वालों से भी नफरत है।’
ये है पीएम का पूरा बयानः पीएम ने कहा, ‘मैं सोचता था कि उनके निशाने पर सिर्फ एक चाय वाला (मोदी) है। लेकिन जब मैं देश के अलग-अलग हिस्सों में गया तो मुझे महसूस हुआ कि चाहे पश्चिम बंगाल हो या असम, वे तो चाय से जुड़े हर शख्स को नापसंद करते हैं। असम के चाय किसान सात दशकों से समस्याएं झेल रहे हैं लेकिन उन्हें मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिलीं। सिर्फ एक चाय वाला ही चाय वालों की मुश्किल समझ सकता है।’
#WATCH Prime Minister Narendra Modi addresses a public rally in Gohpur, Assam. pic.twitter.com/pWw2BC1jl8
— ANI (@ANI) March 30, 2019
National Hindi News Today LIVE: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
[bc_video video_id=”6018462707001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में भी एक जनसभा की थी। वहां उन्होंने वायुसेना की तरफ से पाकिस्तान में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने इस कार्रवाई पर सवाल उठाने वालों को निशाने पर लिया और कहा, ‘भारत जब बड़ी सफलता हासिल करता है तो नामदारों और दरबारियों के चेहरे लटक जाते हैं। भारत ने आतंकियों को घर में घुस कर मारा तो इनका रवैया आपने देखा। जब हमारे वैज्ञानिक दुनिया को हैरान करते हैं तो ये उसका मजाक उड़ाने के बहाने खोजते हैं।’ उन्होंने वहां यह भी कहा कि नामदारों को सिर्फ मलाई से मतलब है आपकी भलाई से नहीं।