Lok Sabha Election 2019 में सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर चल रही सियासी जंग और कांग्रेस के दावों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जहां तक उन्हें जानकारी है यूपीए सरकार के कार्यकाल में कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई। उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि उनकी सरकार में भी सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी लेकिन उन्होंने उससे वोट नहीं बंटोरे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा तत्कालीन सेना प्रमुख ने कहा है कि उनके पास ऐसी किसी स्ट्राइक की जानकारी नहीं है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘यह कैसी सर्जिकल स्ट्राइक थी? किसने आदेश दिए? आदेश कहां हैं? ये सवाल उनसे पूछे जाने चाहिए और उन्हें जवाब देना चाहिए। मैं सिर्फ यह कह सकता हूं कि कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है।’
मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने 2016 में उरी हमले का जवाब देते हुए नियंत्रण रेखा पार कर जवाबी हमला किया था। इसके बाद पुलवामा में हुए हमले का जवाब देते हुए 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर दिया गया।बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने राष्ट्रीय सुरक्षा को मौजूदा आम चुनाव में चर्चा का केंद्र बना दिया है।
National Hindi News, 09 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
पीएम मोदी ने कहा, ‘करीब एक दशक से भी ज्यादा समय से भारत सरकार ने पाकिस्तानी आतंक पर अपने हाथ बांध रखे थे। पाकिस्तान हमले करता रहा। वहां अपराधियों पर कोई लगाम नहीं है, इससे आतंक के आकाओं को यह छूट मिल जाती है कि वे कुछ भी कर सकते हैं। पहले सर्जिकल स्ट्राइक और अब एयर स्ट्राइक के जरिये हमने बता दिया कि आतंक फैलाने वालों को कीमत चुकानी पड़ेगी।’
पीएम मोदी ने इन कदमों के जरिये अशांति बढ़ने की बात को भी खारिज किया और कहा, ‘उन्हें समझ आ जाएगा कि भारत के खिलाफ आतंक की साजिश उनके खुद के अस्तित्व के लिए खतरा बन सकती है। इससे सरकार पर से भी दबाव कम होता है।’ प्रधानमंत्री ने जैश-ए-मोहम्मद के मसूद अजहर को यूएन की तरफ से वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा सभी इसे चीन से जुड़ा मुद्दा बताकर गलती कर रहे हैं, यह वैश्विक आतंकवाद का मुद्दा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2019 का चुनाव बतौर मतदाता उन लोगों के लिए पहला संसदीय चुनाव है जो 21वीं सदी में जन्मे हैं और उन पर अतीत का कोई बोझ नहीं है, वे बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में हैं।