Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार (8 मई) को हरियाणा के फतेहाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसानों को लूटने वालों को ये चौकीदार कोर्ट तक ले गया है। वह अब जमानत के लिए कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं, ईडी के दफ्तर में जूते घिस रहे हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि इन्हें जेल के दरवाजे तक तो ले गया हूं, आने वाले 5 साल में अंदर भी कर दूंगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिख दंगों में जिस पर सवाल उठे, उसे मध्य प्रदेश का सीएम बनाकर कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि उसे जनता की भावनाओं की कोई परवाह नहीं है।
RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग
पीएम का कांग्रेस पर हमला: पीएम मोदी ने फतेहाबाद की चुनावी रैली में बोलते हुए कहा कि 1984 में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में हजारों सिख परिवारों की कांग्रेस परिवार और उसके दरबारियों के इशारे पर हत्या की गई। 34 साल तक दर्जन भर आयोग बने लेकिन सिख समुदाय को इंसाफ नहीं मिला है। पीएम ने आगे कहा कि आपके इस चौकीदार ने सिख समुदाय को इंसाफ देने का वादा किया था, मुझे संतोष है कि सिखों समुदाय के गुनहगारों को सजा मिलना शुरु हो गया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने एमपी के सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि सिख दंगों में जिस पर सवाल उठे, उसे सीएम बनाकर कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि उसे आपकी भावनाओं की कोई परवाह नहीं है।
इशारों में रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना: हरियाणा के फतेहाबाद में बोलते हुए पीएम मोदी ने बिना नाम लिए रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “इस चौकीदार ने किसानों को लूटने वाले को अदालत पहुंचाया है। वह जमानत लेने के लिए ईडी और अदालत के चक्कर काट रहे हैं। वे सोचते थे कि वह शहंशाह हैं, लेकिन अब घबरा गए है। मैं पहले ही उन्हें जेल के दरवाजे पर ले आया हूं। आप लोग आशीर्वाद दो, मैं उसे अगले 5 साल के भीतर जेल में भी डलवा दूंगा।”