Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार (11 मई) को उत्तर प्रदेश की रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी और अपना दल (एस) के संयुक्त प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपना दल के चुनाव निशान कप-प्लेट का जिक्र करते हुए जनता से कहा कि आपको तो मालूम ही है कि मेरा तो बचपन से ही इन कप-प्लेट से नाता रहा है। ऐसे में आज वह चौकीदार कप-प्लेट को चमकाने आया है, जिसे वह बचपन में धोता था। इस दौरन पीएम मोदी ने सपा-बसपा समेत कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।
RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग
सपा- बसपा पर साधा निशाना: उत्तर प्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि सपा-बसपा वालों ने पूरे सोनभद्र को भ्रष्टाचार और अनदेखी का शिकार बनाया है। इन लोगों ने यहां की संपदा में लूट-खसूट को अपनी नीति का हिस्सा बना लिया था। अब योगी आदित्यनाथ की सरकार इस पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि महामिलावटियों का एक ही सिद्धांत है, जहां वोट नहीं, वहां विकास नहीं। आपके इस सेवक ने राजनीति की इस सोच को बदलने का प्रयास किया है।
पीएम ने बताई अपनी जाति: रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश को मजबूत बनाने का उनका (विपक्ष) तरीका क्या होगा, आतंकवाद से वो कैसे निपटेंगे, नामदार हों, बहन जी हों या बबुआ जी, वो आपको इस बारे में कुछ नहीं बोलेंगे? अब ये भी शुरु किया है कि मोदी की क्या जाति है। इस देश के गरीबों की जो जाति है, वो मेरी जाति है।
बता दें कि पीएम मोदी एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी रैली करने पहुंचे थे। राबर्ट्सगंज संसदीय सीट से अपने अपना दल के उम्मीदवार पकौड़ी लाल कोल मैदान में है। पकौड़ी लाल पूर्व सांसद रह चुके हैं, साथ ही वह अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव भी हैं।