Lok Sabha Election 2019 Date, Schedule Updates: कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि अगर वह सत्ता में आती है कि भारतीय दंड संहिता की देशद्रोह को परिभाषित करने वाली धारा 124ए को खत्म करेगी क्योंकि इसका दुरुपयोग किया गया है। पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में कहा, ‘‘नागरिक स्वतंत्रता हमारे लोकतांत्रिक गणराज्य की पहचान है। कानूनों का उद्देश्य स्वतत्रंता को मजबूती देना होता है। कानून सिर्फ और सिर्फ हमारे मूल्यों को दर्शाने के लिए होने चाहिए।’’
उसने कहा, ‘‘भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए (देशद्रोह के अपराध को परिभाषित करने वाली) का दुरुपयोग हुआ है और बाद में नए कानून बनाए जाने के बाद इसकी महत्ता भी खत्म हो गई। इसलिए इसे अब खत्म किया जाएगा।’’ कांग्रेस ने यह भी वादा किया कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 499 को हटाकर मानहानि को दीवानी अपराध बनाया जाएगा। उसने कहा कि हिरासत में पूछताछ के लिए थर्ड डिग्री के उपयोग को रोकने के लिए कानून बनाया जाएगा।
मध्यप्रदेश के इंदौर क्षेत्र से भाजपा के टिकट की शीर्ष दावेदार मानी जा रहीं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंगलवार (2 अप्रैल) को दावा किया कि उन्होंने अपने तीन दशक लम्बे संसदीय जीवन में आज तक अपनी पार्टी से मांग नहीं की है कि उन्हें चुनावी प्रत्याशी बनाया जाये। लगातार आठ दफा लोकसभा में इंदौर की नुमाइंदगी करने वाली वरिष्ठ भाजपा नेता ने यह भी कहा कि अगर इस बार उनकी उम्मीदवारी के विकल्पों पर चर्चा की जा रही है, तो यह "स्वाभाविक प्रक्रिया" होने के साथ खुद उनके लिये "गौरव" की बात है क्योंकि इससे पता चलता है कि भाजपा में योग्य नेताओं की कमी नहीं है। यहां क्लि कर पढ़ें पूरी खबर
तेलंगाना के हैदाराबाद में कांग्रेस और भाजपा की निंदा करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार (2 अप्रैल) को कहा कि उनकी पार्टी निर्वाचन क्षेत्र की जनसांख्यिकीय संरचना के हिसाब से नहीं बल्कि काम के आधार पर चुनाव लड़ती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि अगर वह सत्ता में आती है कि भारतीय दंड संहिता की देशद्रोह को परिभाषित करने वाली धारा 124ए को खत्म करेगी क्योंकि इसका दुरुपयोग किया गया है। पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में कहा, ‘‘नागरिक स्वतंत्रता हमारे लोकतांत्रिक गणराज्य की पहचान है। कानूनों का उद्देश्य स्वतत्रंता को मजबूती देना होता है। कानून सिर्फ और सिर्फ हमारे मूल्यों को दर्शाने के लिए होने चाहिए।’’ उसने कहा, ‘‘भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए (देशद्रोह के अपराध को परिभाषित करने वाली) का दुरुपयोग हुआ है और बाद में नए कानून बनाए जाने के बाद इसकी महत्ता भी खत्म हो गई। इसलिए इसे अब खत्म किया जाएगा।’’ कांग्रेस ने यह भी वादा किया कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 499 को हटाकर मानहानि को दीवानी अपराध बनाया जाएगा। उसने कहा कि हिरासत में पूछताछ के लिए थर्ड डिग्री के उपयोग को रोकने के लिए कानून बनाया जाएगा।
केरल में लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की एक दलित महिला उम्मीदवार के खिलाफ सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के संयोजक ए विजयराघवन की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से एलडीएफ मुश्किल में फंस गया है। विजयराघवन ने अलाथुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं कांग्रेस उम्मीदवार राम्या हरिदास और आईयूएमएल नेता पी के कुन्हलकुट्टी के बीच हाल की भेंट के संदर्भ में सोमवार को मलप्पुरम जिले में एक चुनाव कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर विवादास्पद टिप्पणी की थी। इस पर सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी दिखी। राम्या ने मंगलवार को अलाथुर के पुलिस उपाधीक्षक के समक्ष शिकायत दर्ज करायी कि ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी महिलाओं का शील भंग करने जैसा है।
पीडीपी प्रमुख एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि भाजपा अध्यक्ष संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बारे में ‘‘दिन में सपना देख रहे हैं।’’ यह अनुच्छेद राज्य को विशेष दर्जा देता है। उन्होंने कहा कि यह संवैधानिक प्रावधान राज्य के लोगों और भारत के बीच एक पुल है।
मुफ्ती ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं अमित शाह को बताना चाहती हूं कि अगर आप अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप दिन में सपना देख रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि अगर संवैधानिक प्रावधान को हटाया गया तो उनके साथ-साथ मुख्यधारा के नेताओं को आगे के कदम पर फिर से विचार करना होगा।
कांग्रेस के मैनिफेस्टो को राष्ट्र की एकता के खिलाफ बताते हुए बीजेपी ने उस पर वार किया है। मंगलवार दोपहर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "राहुल गांधी न हो पाने वाले वादे करते हैं।" वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि घोषणापत्र के लिए ड्राफ्टिंग कमेटी होनी चाहिए थी। पर मैनिफेस्टो देखकर ऐसा लगता है कि जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में जो अहम बिंदु शामिल किए गए हैं, वह कांग्रेस अध्यक्ष के दोस्तों में शुमार 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' ने सुझाए हैं।
कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख सोमेन मित्रा ने मंगलवार को माकपा नेता प्रकाश करात की राहुल गांधी पर की गई टिप्पणियों की आलोचना करते हुये कहा है कि यह वामदलों की घबराहट और हताशा को प्रर्दिशत करता है। रविवार को कांग्रेस ने ऐलान किया था कि गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी संसदीय सीट के अतिरिक्त केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। इससे कुपित करात ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने लोकसभा चुनाव से पूर्व ही हार मान ली है और कहा कि वामदल केरल में कांग्रेस अध्यक्ष को हराने की कोशिश करेंगे। केरल को वामदलों का अंतिम गढ़ कहा जाता है।
कांग्रेस ने घोषणा-पत्र जारी किया था, जिसके पहले पन्ने पर 'हम निभाएंगे' लिखा है। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "हम यह घोषणा-पत्र जारी कर रहे हैं। एक साल पहले जब हमने इसे तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की, तो हमने कहा कि इसमें लोगों की आकांक्षाओं की झलक होनी चाहिए। साथ ही सारे वादे सच्चे होने चाहिए। हम झूठ नहीं बोलना चाहते। प्रधानमंत्री रोज झूठ बोल रहे हैं।''
वह आगे बोले, "घोषणा पत्र में पांच प्रमुख विचार हैं। पहला विचार न्याय का है। प्रधानमंत्री ने 15 लाख रूपये का झूठा वादा किया। लेकिन हमने विचार किया कि कुल कितना पैसा लोगों के खाते में डाला जा सकता है। फिर हमने कहा कि गरीबी पर वार, 72 हजार ।''
कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आई तो राफेल मामले और नरेंद्र मोदी सरकार के समय हुए दूसरे सौदों की जांच कराई जाएगी। उसने यह भी कहा कि देश का पैसा लूटकर विदेश भागे अपराधियों को देश में लाकर उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई भी जाएगी।
पार्टी ने सोमवार को जारी अपने घोषणापत्र में कहा, ‘‘कांग्रेस बिना किसी भेदभाव के भ्रष्टाचार निरोधक कानून को लागू करेगी। राफेल और पिछले पांच वर्षों में इस सरकार द्वारा किए गए दूसरे सौंदों की जांच कराई जाएगी।’’
कांग्रेस ने कहा, ‘‘हम उन कारणों और परिस्थितियों की भी जांच करेंगे जिनमें पिछले पांच वर्षों में कई भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों को देश छोड़ने की इजाजत दी गई। इन लोगों को वापस लाकर इनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।’’
चुनावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर राजस्थान के राज्यपाल और यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग (ईसी) ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी लिखी है। सिंह जिस बयान को लेकर विवादों में आए, उन्होंने उसमें कहा था, "हम सभी बीजेपी कार्यकर्ता हैं और हम बीजेपी को जीतते देखना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी दोबारा से पीएम बनें।" यह बयान उन्होंने 23 मार्च को दिया था।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद के केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले पर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि दक्षिण भारत मोदी से ‘शत्रुता’ का भाव महसूस करता है और देश के इस हिस्से के लोगों के साथ एकजुटता प्रकट करने के लिए वह केरल से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
गांधी ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किए जाने के मौके पर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘दक्षिण भारत में एक भावना है कि मौजूदा सरकार में उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दक्षिण भारत नरेंद्र मोदी जी से शत्रुता का भाव महसूस कर रहा है। उनको लगता है कि इस देश की, निर्णय लेने की प्रक्रिया में उनको शामिल नहीं किया जा रहा है।’’
कांग्रेस ने मंगलवार को अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने वादा किया कि सरकार में आने पर उनकी पार्टी देश के अहम मुद्दों की ओर ध्यान देगी। इनमें उनकी प्राथमिकता पर निम्नवत बिंदू हैंः
1- न्याय (मिनिमम इनकम गारंटी योजना)
2- रोजगार का मुद्दा (साल भर से कम समय में 22 लाख रिक्तियां भरेंगे)
3- ग्रामीण संकट (किसानों के लिए अलग बजट और बाकी योजनाएं लाना) दूर करना
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को मंगलवार को एसडीएम से दुर्व्यव्हार के एक मामले में स्थानीय अदालत से जमानत मिल गई। दरअसल, बिहार के बक्सर में चौबे ने उनके काफिले को चुनावी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर रोका था, जिसके बाद मंत्री ने कथित तौर पर एसडीएम केके उपाध्याय के साथ दुर्व्यवहार किया। मामला 30 मार्च का था।
तमिलनाडु के रामनाथपुरम में मंगलवार को पोल फ्लाइंग स्क्वॉड ने चेकिंग के दौरान एक वाहन से तकरीबन 6,65,000 रुपए का कैश बराम किया। टीम को इस रकम से जुड़ा कोई भी कागजात नहीं मिला।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया है कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार के कार्यकाल में जातिवाद, सांप्रदायिक द्वेष और कट्टरता में वृद्धि हुई है, जिससे आम जनता त्रस्त है और लोग ‘नो मोर मोदी सरकार’ कह रहे हैं। मायावती ने मंगलवार को ट्वीट किया ‘‘वर्तमान सरकार में देश में जातिवाद, साम्प्रदायिक द्वेष और कट्टरता में बहुत वृद्धि हुई है जिससे आम जनता त्रस्त है। यह अतिदुख:द और निंदनीय है। ऐसे में देश की नामचीन हस्तियों की, जनता से नफरत फैलाने वाले तत्वों को चुनाव में हराने की अपील बहुत ही सार्थक एवं महत्वपूर्ण है।''''
अगर आगामी लोकसभा चुनाव में केरल में तीन दलों सत्तारूढ़ एलडीएफ, विपक्षी यूडीएफ और भाजपा-राजग के लिए कहीं भी ‘करो या मरो’ की स्थिति है तो वह प्रतिष्ठित तिरुवनंतपुरम सीट है जहां दिग्गजों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला दिखने की उम्मीद है।
कांग्रेस नीत यूडीएफ के मौजूदा सांसद शशि थरूर तीसरी बार जीत के लिए आत्मविश्वास से लबरेज हैं जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता कुम्मनम राजशेखरन और माकपा नीत एलडीएफ के प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक सी दिवाकरण तीसरी बार जीत के थरूर के सपने को चकनाचूर करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।
राज्य के दक्षिणतम छोर पर स्थित तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट अरब सागर के तट से लेकर पश्चिमी घाट के ढलान तक फैली है जहां 13,34,665 मतदाता हैं। शहरी, ग्रामीण और तटीय इलाकों वाले इस क्षेत्र में सात विधानसभाएं आती हैं - तिरुवनंतपुरम, कझाकूट्टम, वत्तियार्कावू, निमोम, पारश्शाला, कोवलम और नेय्यांटिकारा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में तीव्र विकास लाने में केंद्र का ‘‘सहयोग नहीं’’ करने को लेकर नवीन पटनायक सरकार की मंगलवार को आलोचना की और कहा कि उन्होंने उड़िया लोगों के कल्याण के लिए केंद्रीय योजनाओं का सहारा लिया। पीएम ने ओडिशा के इस पश्चिमी शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ओडिशा सरकार ने हमारे साथ सहयोग नहीं किया। उसकी उदासीनता के बावजूद हमने राज्य में विकास परियोजनाएं शुरू करने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया।’’
उन्होंने कहा कि इस चौकीदार ने उड़िया लोगों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए केंद्र की योजनाओं का सहारा लिया। उन्होंने दावा किया कि अगर 2014 के चुनाव के बाद ओडिशा में भाजपा ने सरकार बनाई होती तो राज्य में ‘‘सभी क्षेत्रों में तीव्र विकास’’ हुआ होता।
केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल-इंजन सरकार के लिए लोगों से वोट देने की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि ओडिशा को 2017 में उत्तर प्रदेश और 2018 में त्रिपुरा द्वारा रचा गया इतिहास दोहराना चाहिए।
अरुणाचल प्रदेश की पक्के केसांग विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है जहां सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के प्रत्याशी समान लोकप्रियता का दावा कर रहे हैं। नवगठित जिले पक्के केसांग में भाजपा प्रत्याशी बी आर वाघे और कांग्रेस प्रत्याशी अटुम वेली आमने सामने हैं। यह सीट पूर्व में ईस्ट कामेंग जिले का हिस्सा थी।
2014 के विधानसभा चुनावों के बाद पक्के-केसांग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चर्चा में था। इस सीट पर पूर्व उप मुख्यमंत्री कामेंग डोलो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे। उनके निर्वाचन को गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने अमान्य करार दिया था जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।
राज्य में 11 अप्रैल को लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने हैं। पक्के-केसांग जिला के पुलिस अधीक्षक जिमी चिराम ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने पर्याप्त उपाय किए हैं। उपायुक्त टी मेसर ने कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर पोस्टल बैलेट अपलोड करने सहित सभी इंतजाम कर लिये गये हैं।
मूर्तियों पर जनता के पैसे खर्च करने के मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अफेडेविट दाखिल किया। उन्होंने इसमें कहा, "यह कांशीराम और लोगों की इच्छा थी। वे ही चाहते थे कि मूर्तियां लगवाई जाएं।" बसपा सुप्रीमो स्पष्टीकरण में आगे यह भी बोलीं, "मूर्तियां बनाने के पीछे मंशा समाज सुधारकों के मूल्यों और आदर्शों का प्रचार करना है। न कि बसपा का प्रचार करना।"
मायावती के मुताबिक, मूर्तियों के निर्माण के लिए निधि बजटीय आवंटन और राज्य विधानसभा की मंजूरी दी गई थी। उन्होंने इसके अलावा मूर्तियों के निर्माण में जननिधि का दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाने वाली याचिका को खारिज करने की मांग करते हुए इसे ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ बताया।
कांग्रेस ने महाराष्ट्र में पुणे लोकसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी मोहन जोशी को मैदान में उतारने की घोषणा की है। सोमवार देर रात एक अधिकारिक विज्ञप्ति में कांग्रेस ने यह घोषणा की। घोषणा से एक दिन पहले शहर के पार्टी संगठन ने संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया था। हालांकि तब पार्टी के प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई थी।
पुणे में जोशी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा के पांच बार के विधायक और राज्य कैबिनेट मंत्री गिरीश बापट हैं। राजनीतिक गलियारों में ‘दादा’ के नाम से जाने जाने वाले जोशी को 1972 से कांग्रेस का वफादार माना जाता है। इससे पहले, वह 1999 में पुणे से लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरे थे लेकिन उन्हें भाजपा के प्रदीप रावत से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
उस समय भाजपा, राकांपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के बावजूद वह 2.12 लाख वोट पाने में सफल रहे थे। पुणे में 23 अप्रैल को मतदान होना है।
आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन करने वाली बसपा प्रमुख मायावती और जन सेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण संयुक्त रूप से विजयवाड़ा, तिरूपति और हैदराबाद में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। जन सेना की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि मायावती और कल्याण आंध्र प्रदेश में जन सेना, बसपा और वामपंथी पार्टियों के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे।
बताया गया कि मायावती मंगलवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापतनम पहुंचेंगी और अगले दिन कल्याण के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगी। मायावती और कल्याण बुधवार को विजयवाड़ा में एक जन सभा को और चार अप्रैल को तिरूपति में एक रैली को संबोधित करेंगे।
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि सूबे में महागठबंधन (सपा-बसपा) बीजेपी को हराने में सक्षम है। उनके गठबंधन से बीजेपी घबराई है। हमने विभिन्न क्षेत्रों में विकास किया है, लिहाजा जीत हमारी ही होगी। सोमवार (एक अप्रैल, 2019) को एक हिंदी चैनल से बातचीत में वह बोले कि जो सबसे अच्छे नेता होगा, वही पीएम बनेगा और मौजूदा पीएम (नरेंद्र मोदी) से अच्छा होगा।
आगे यह पूछे जाने पर कि आप पीएम की रेस में हैं? उन्होंने कहा, "मैं बनने की रेस में नहीं बल्कि पीएम बनाने वालों की रेस में हूं।" अखिलेश ने यह भी स्पष्ट किया कि पीएम देश के किसी भी हिस्से से चुना जा सकता है। वहीं, कांग्रेस को लेकर उनका मानना है कि मुख्य विपक्षी दल अपनी गलत नीतियों की वजह से बीजेपी को नहीं रोक पाई। यही वजह है कि बीजेपी आज सत्ता में है।
त्रिपुरा में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए करीब 60 मतदान केन्द्रों का पूरा जिम्मा महिलाएं संभालेंगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) श्रीराम तारानिकांती ने बताया कि इन महिला मतदाता केन्द्रों में सभी मतदान एवं सुरक्षा कर्मी महिलाएं होंगी। श्रीराम तारानिकांती ने कहा कि इन मतदान केंद्रों पर महिलाएं और पुरुष मतदाता दोनों ही मतदान कर सकेंगे।
भारत के निर्वाचन आयोग ने सीईओ को निर्देश दिया था कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक महिला मतदान केंद्र स्थापित किया जाए। उन्होंने सोमवार को कहा, ‘‘ ईसीआई के आदेश का पालन करने के लिए...हमने 60 महिला मतदान केन्द्र स्थापित करने का निर्णय लिया है, क्योंकि त्रिपुरा में 60 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं।’’
कांग्रेस के घोषणापत्र समिति के सदस्य बालचंद्र मुंगेकर ने मीडिया से मंगलवार को कहा है कि सत्ता में आने के पहले दिन वे राफेल डील के मामले को लेकर जांच का आदेश देंगे और उन्होंने यह मुद्दा घोषणापत्र में भी शामिल किया है।
आज मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का घोषणा-पत्र जारी होगा। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर इसे जारी करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस इसमें वोटर्स को लुभाने के लिए कई अहम ऐलान कर सकती है।
कांग्रेस में शामिल हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की उस याचिका पर सुनवाई टल गई, जिसमें उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए इजाजत मांगी है। कोर्ट ने उस पर फौरन सुनवाई करने से साफ मना कर दिया। बता दें कि आपराधिक मामले में पटेल के फंसे होने के कारण कोर्ट ने उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी।
चुनाव से ऐन पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। चुनाव आयोग (ईसी) ने मंगलवार को उनके एक भाषण की कॉपी मंगाई है। दरअसल, योगी ने गाजियाबाद की रैली में भाषण के दौरान 'मोदी की सेना' कहा था।
नीति आयोग के पू्र्व उपाध्यक्ष ने आगे कहा- अभी तक किसी ने भी इस योजना (न्याय) के डिटेल्स नहीं दिए हैं। उन्होंने यह नहीं बताया है कि आखिर कैसे 3.6 लाख करोड़ रुपए का बंदोबस्त होगा और इस योजना को किस प्रकार लागू किया जाएगा। यह हमारे रक्षा बजट से भी अधिक रकम है। आर्थिक हालात हमेशा पस्त कठिन रहती है, ऐसे में कुल बजट से 13 फीसदी रकम इस चीज के लिए निकालना असंभव होता है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 'न्याय' (न्यूनतम आय योजना) पर नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा है कि अगर आप पांच करोड़ परिवारों को हर साल 72 हजार रुपए देंगे, तब तकरीबन 3.6 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे और यह रकम केंद्र सरकार के कुल बजट का 13 फीसदी हिस्सा होगी।
कर्नाटक में बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा ने कुरुबा और अल्पसंख्यक समुदाय को संबोधित करते हुए कहा है कि कांग्रेस लोगों को बस वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल करती है और उन्हें टिकट नहीं देती। हम मुस्लिम टिकट इसलिए नहीं देते हैं, क्योंकि लोग हम पर विश्वास नहीं करते। हम पर यकीन कीजिए और हम आपको टिकट देंगे।