Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी की। मौजूद लोगो ने मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए राहुल से मंच छोड़ने की बात कही। बता दें कि दें इस कार्यक्रम में राहुल गांधी उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया। इस दौरान बीजेपी का आरोप है कि उनके कार्यकर्ताओं की पिटाई की गई।

भाजपा सूत्रों ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। भाजपा ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की और आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनकारियों पर हमला किया। प्रदेश महासचिव सी.टी रवि ने ट्वीट किया, “कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र के उन लोगों पर हमला किया जो उस समय ‘‘मोदी मोदी’’ के नारे लगा रहे थे, जब राहुल गांधी बेंगलुरु के मान्यता तकनीक पार्क गए हुए थे।”

रैली में राहुल ने पीएम मोदी पर बोला हमला: राफेल सौदे को लेकर पीएम मोदी ने राहुल गांधी ने एक बार फिर आरोप लगाते हुए हमला किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पहले कहते थे कि चौकीदार बनाओ लेकिन सत्ता में आते ही अमीरों की चैकीदारी करने लगे। राहुल ने एक बार फिर ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दोहराया।

बीजेपी का बयान: भाजपा ने अपने ट्विटर अकॉउंट से लिखा कि लोकतंत्र खतरे में है। मोदी के समर्थन में नारे लगाने के चलते पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। बीजेपी ने कांग्रेस और जेडीएस पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने का आरोप लगाया।

पर्रिकर को दी गई श्रद्धांजली: बता दें कि कांग्रेस की सभा में राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेताओं ने रविवार को दिवंगत हुए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर की याद में दो मिनट का मौन रखा था।