Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार में मंत्री मेनका गांधी ने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है। मेनका ने सुल्तानपुर में एक चुनावी सभा के दौरान मुसलमानों को अपने लिए वोट देने के लिए कह रही है। महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से सख्त लहजे में कहा कि अगर आपके बूथ के रिजल्ट में मुझे 100 या 50 वोट ही मिले तो आप लोग मुझसे काम करवाने के लिए आओगे तो मुझे सोचना पड़ेगा।
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी इस बार भाजपा के टिकट पर सुलतानपुर से चुनाव मैदान में उतरी हैं। केंद्रीय मंत्री के अनुसार वह मुसलमानों के बिना भी पहले चुनाव जीत चुकी हैं। इससे पहले मेनका गांधी पीलीभीत से चुनाव लड़ती रही हैं। मेनका ने साल 2014 में पीलीभीत से चुनाव जीतकर संसद पहुंची थीं। इस बार पार्टी ने उन्हें सुल्तानपुर से उम्मीदवार बनाया है। मेनका एक स्थानीय जनसभा में दिया गया भाषण सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इसमें मेनका कह रही हैं, ‘मैं जीत रही हूं। लोगों की मदद, लोगों के प्यार से मैं जीत रही हूं। लेकिन अगर मेरी जीत मुसलमानों के बिना होगी तो मुझे बहुत अच्छा नहीं लगेगा। क्योंकि इतना मैं बता देती हूं कि फिर दिल खट्टा हो जाता है। फिर जब मुसलमान आता है काम के लिए फिर मैं सोचती हूं कि नहीं रहने ही दो। क्या फर्क पड़ता है। आखिर नौकरी एक सौदेबाजी भी तो होती है।’
Women and Child Minister #ManekaGandhi on camera says:
“I am going to win for sure. If Muslims won’t vote for me and then come to ask for work, I will have to think, what’s the use of giving them jobs.”#LokSabhaElections2019 @ECISVEEP pic.twitter.com/BHG5kwjwmQ
— Khabar Bar (@Khabar_Bar) April 12, 2019
मेनका वीडियो में आगे कहती हैं, ‘बात भी सही है। ये सब नहीं है कि हम सब लोग महात्मा गांधी की छठी औलाद हैं। हम लोए आएं केवल, हम लोग देते ही जाएंगे, देते ही जाएंगे… आपसे इलेक्शन में मार खाते जाएंगे। सही है बात कि नहीं सही है। ये आप को पहचानना होगा कि जीत आपके बिना ही होगी या आपके साथ ही होगी… और यह चीज आपको सब जगह फैलानी होगी।
उन्होंने कहा, ‘जब मैं दोस्ती का हाथ लेकर आई हूं… आप पीलीभीत से पूछ लें… वहां के एक भी बंदे से पूछ लें कि मेनका गांधी कैसी थी… अगर आपको लगे कि कही भी हमसे गुस्ताखी हुई है तो हमको वोट मत देना। लेकिन अगर आपको लगा कि हम खुले दिल से आए हैं… आपको कल मेरी जरूरत पड़ेगी, यह इलेक्शन तो मैं पार कर चुकी हूं। अब आपको मेरी जरूरत पड़ेगी। आपको इस जरूरत के लिए नींव डालना है। आपके जब पोलिंग बूथ का आएगा रिजल्ट और उस रिजल्ट में 100 वोट निकलेंगे… 50 वोट निकलेंगे। इसके बाद जब आप मेरे पास काम के लिए आएंगे तो वहीं होगा मेरे साथ, समझ गए आप लोग।’