Lok Sabha Election 2019 के बीच इन दिनों उत्तर प्रदेश की सियासत में एक सांड का खासा जिक्र हो रहा है। कन्नौज में गुरुवार (25 अप्रैल) को आयोजित सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन की रैली में एक सांड ने जमकर आतंक मचाया था। इस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर हमला बोला है। इस रैली में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती भी शामिल होने वाले थे। बता दें कि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के चुनाव क्षेत्र कन्नौज में दोनों चुनाव प्रचार के लिए आने वाले थे। लेकिन सांड के खलल डालने से, उनकी रैली आधे घंटे लेट में शुरू हुई।
हेलीकॉप्टर से नीचे नहीं उतर पाए माया-अखिलेशः रैली के दौरान एक सांड के आ जाने से पूरी रैली में आफरा तफरी मच गई थी। सांड ने इस कदर आतंक मचाया कि अखिलेश और मायावती के हेलीकॉप्टर भी नीचे नहीं उतर पाए। बताया जा रहा है कि पुलिस के साथ कार्यकर्ता और फायर ब्रिगेड की आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड पर काबू पाया जा सका। इसके बाद उनकी रैली शुरू हो पाई।
मायावती ने कसा तंजः सांड के आने और आतंक मचाने की घटना को मायावती ने बीजेपी की साजिश बताया। इस पर शुक्रवार को उरई की एक जनसभा में मायावती ने बीजेपी पर जमकर वार किया। उन्होंने कहा, ‘अब तो बीजेपी के जो आवारा जानवर हैं हमारी चुनावी जनसभा में उनको छोड़े जा रहे हैं। कल कन्नौज में हमारी जनसभा थी वहां हमारे आने से पहले बीजेपी के लोगों ने ऐसा लगता है शरारत के तहत वहां पर आवारा जानवरों को भेजा।’
Mayawati, BSP in Orai: Ab toh BJP ke jo awara janwar hain hamari chunavi jalsabha mein unko chhode ja rahe hain. Kal Kannauj mein humari jansabha thi wahan humare aane se pehle BJP ke logon ne aise lagta hai shararat ke tehet wahan par awara janwaron ko bheja. pic.twitter.com/dTzxEl69js
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 26, 2019
National Hindi News, 26 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों की जानकारी के लिए क्लिक करें
गौरतलब है कि कन्नौज में महागठबंधन के तरफ से डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं, वहीं बीजेपी से सुब्रत पाठक मैदान में हैं। बता दें कि कन्नौज में चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को मतदान होंगे।
