Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार को 20 राज्यों की 91 सीटों पर भारी मतदान के साथ चुनावी समर का आगाज हो गया। ज्यादातर राजनीतिक दलों ने दावा किया कि भारी मतदान से उनकी पार्टी को फायदा होगा। इक्का-दुक्का घटनाओं को छोड़कर आमतौर पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। कश्मीर से लेकर नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ तक मतदाताओं में भारी उत्साह दिखा। शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 81 फीसद और बिहार में सबसे कम 53.6 फीसद मतदान हुआ। उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अंतिम आंकड़े आने तक यह स्तर पिछले चुनाव की तुलना में लगभग बराबर ही होगा। उन्होंने कहा कि सभी 20 राज्यों की मतदान वाली सीटों पर सामान्य रूप से शांतिपूर्ण मतदान रहा। कुछ इलाकों में हिंसा और बाधा पहुंचाने की शिकायतें जरूर मिली जिन्हें तत्काल दूर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 91 सीटों पर कुल 1239 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इनमें जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ उनमें आंध्र प्रदेश की 25 सीटों पर शाम पांच बजे तक 66 फीसद और तेलंगाना की 17 सीटों पर 60 फीसद मतदान हुआ। जबकि संयुक्त आंध्र प्रदेश में 2014 के चुनाव में 76.64 फीसद मतदान हुआ था।

इसके अलावा उत्तराखंड की पांच सीटों पर 57.85 फीसद मतदान हुआ। राज्य में 2014 में 62.15 फीसद मतदान हुआ था। अरुणाचल प्रदेश की दो सीटों पर 66 फीसद मतदान रहा। राज्य में 2014 में मतदान का स्तर 80 फीसद था। मेघालय की दो सीटों पर शाम छह बजे तक 67.1 फीसद हुआ और पिछली बार 68 फीसद मतदान हुआ था। उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 63.69 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर 57 फीसद मतदान हुआ। पिछले चुनाव में इस सीट पर 69.39 फीसद मतदान हुआ था। सिन्हा ने बताया कि बस्तर इलाके में दंतेवाड़ा और नारायणपुर क्षेत्र में हिंसा और मतदान में बाधा पहुंचाने की कोशिश की गर्इं लेकिन सुरक्षा बलों ने इन्हें नाकाम कर दिया। उन्होंने बताया दंतेवाड़ा के श्यामगिरि मतदान केंद्र पर 77.7 फीसद मतदान हुआ। इस इलाके में ही मंगलवार को नक्सली हमले में स्थानीय विधायक सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा, जम्मू कश्मीर की दो सीटों बारामूला और जम्मू पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। जम्मू सीट पर 72.16 फीसद और बारामूला पर 35.01 फीसद मतदान दर्ज किया गया। पहले चरण में महाराष्ट्र की सात लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 56 फीसद मतदान हुआ। राज्य में गढ़चिरौली सीट पर चार मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मियों के नहीं पहुंच पाने के कारण मतदान स्थगित करना पड़ा।

इसके अलावा ओड़ीसा की चार लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे 68 फीसद मतदान हुआ। सिन्हा ने बताया कि इन सभी सीटों पर मतदान के अंतिम आंकड़े अभी आने बाकी हैं। इसके बाद ही इन सीटों पर पिछले चुनाव की तुलना में मतदान के स्तर का आकलन किया जा सकेगा। सिन्हा ने कहा कि एक-एक सीट वाले राज्य मिजोरम में 60 फीसद (2014 में 61.95 फीसद), नगालैंड में 78 फीसद (2014 में 87.91 फीसद), सिक्किम 69 फीसद (2014 में 83.64 फीसद) और लक्षदीप में 66 फीसद (2014 में 86 फीसद) मतदान रहा। इस तरह इन सभी राज्यों में पिछले चुनाव की तुलना में मतदान का स्तर कम रहा। ईवीएम में गड़बड़ी के बारे में उन्होंने बताया कि सभी 91 सीटों पर मतदान के दौरान तकनीकी बाधाओं के कारण 1.7 फीसद ईवीएम मशीनों को बदलना पड़ा। जबकि 1.04 फीसद कंट्रोल यूनिट और 1.61 फीसद वीवीपैट मशीनें बदली गईं। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान गड़बड़ी से जुड़ी विभिन्न राजनीतिक दलों की शिकायतों की आयोग शुक्रवार को दिन में 11 बजे समीक्षा करेगा। इस दौरान राजनीतिक दलों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जायेगा। मतदान के दौरान ईवीएम को क्षतिग्रस्त करने के कुल 15 मामले सामने आए। इनमें छह मामले आंध्र प्रदेश और एक-एक बिहार एवं पश्चिम बंगाल में हुए। इनमें आयोग ने कानूनी कार्रवाई की है।

कैराना में फर्जी वोट रोकने के लिए हुई हवाई फायरिंग
कैराना लोकसभा सीट के कांधला रसूलपुर गांव के मतदान केंद्र में फर्जी मतदान रोकने के लिए एसएसबी ने हवाई फायरिंग की। अधिकारियों के मुताबिक फर्जी मतदान करने के लिए कुछ युवकों ने मतदाताओं की कतार में जबरन घुसने की कोशिश की। मांगने पर इन युवकों ने मतदाता पहचान पत्र नहीं दिखाया। चुनाव आयोग ने इस मामले पर रपट तलब की है। जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि कांधला रसूलपुर गांव की पोलिंग बूथ पर फर्जी वोट डालने के लिए कई मतदाता लाइन में घुसे। इस पर एसएसबी के जवानों ने उन युवकों को रोका और पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा। इस बात पर जवानों की उन लड़कों से हाथापाई हो गई। विवाद बढ़ने पर जवानों ने हवाई फायरिंग की। एक घंटे बाद मतदान फिर शुरू हुआ। बवाल के दौरान की वीडियो बनाई गई है। उसके आधार पर आरोपित युवकों की तलाश जा रही है। इस मामले को लेकर निर्वाचन आयोग बेहद सख्त हो गया है। निर्वाचन आयोग ने मामले की रपट जिलाधिकारी से तलब क है।

अरुणाचल प्रदेश : झड़प में तीन लोग घायल
अरुणाचल प्रदेश के कुरूंग कुमे जिले के तली विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान दो प्रतिद्वंद्वी दलों के समर्थकों के बीच हुई झड़प में कम से कम तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि दो राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच पीपसोरांग में एक मतदान केंद्र के बाहर झड़प हुई।

आंध्र प्रदेश : चुनावी झड़प में दो की मौत
आंध्र प्रदेश के अनंतपुरम जिले में चुनावी झड़प में सत्तारूढ़ तेदेपा और मुख्य विपक्षी दल वाईएसआर कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि झड़प दोपहर में ताडीपत्री विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वीरापुरम गांव में हुई। मृतकों की पहचान वाईएसआर कांग्रेस के पुल्ला रेड्डी और तेदेपा के सिद्दा भास्कर रेड्डी के रूप में हुई है।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019