Lok Sabha Election 2019 के लिए उत्तर प्रदेश में एक रैली के दौरान सेना से जुड़े योगी आदित्यनाथ के कथित बयान पर ममता बनर्जी ने निशाना साधा है। दरअसल रैली में योगी ने भारतीय सेना को मोदी जी की सेना कह दिया था। ममता ने बयान की आलोचना करते हुए इसे सेना का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि योगी का बयान चौंकाने वाला है।
ये था योगी का बयानः रविवार (31 मार्च) को योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में एक सभा की थी। इसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था, ‘कांग्रेस के लोग आतंकियों को बिरयानी खिलाते हैं और मोदी जी की सेना आतंकियों को गोली और गोला देती है। यही अंतर है। कांग्रेस के लोग मसूद अजहर के नाम में जी लगाकर आतंक को बढ़ावा देते हैं।’ योगी गाजियाबाद के मौजूदा सांसद, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी वीके सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने आए थे।
National Hindi News, 1 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
योगी के बयान से भड़कीं ममता ने दिया जवाबः ममता ने कहा, ‘सेना देश की संपत्ति है। वह देशवासियों की है। यह सुनना बेहद चौंकाने वाला है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भारतीय सेना को ‘मोदी सेना’ कह रहे हैं। भारत की सेना का ऐसा निजीकरण अपमान और अनादर है। हमें अपनी सेना पर गर्व है। यह हम सब की है। यह हमारे देश की धरोहर है, भाजपा की कैसेट नहीं। इस देश के लोगों को इस बयान को खारिज करने के लिए एक साथ आना चाहिए।’
