General (Lok Sabha) Elections 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार (सात मई, 2019) को चुनाव आयोग (ईसी) ने बड़ी राहत मिल गई। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेसी नेता राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर-1 बताने वाले बयान पर ईसी ने पीएम मोदी को क्लीन चिट दे दी। दरअसल, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस बयान को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए पीएम के खिलाफ शिकायत दी थी।

ईसी के सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में कहा गया- शुरुआती तौर पर हमें उस बयान में कोई आचार संहिता का उलंल्घन नहीं नजर आता है। ऐसे में यह मामला खारिज किया जाता है।

बता दें कि छह मई को कांग्रेस का एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल (वकील अभिषेक मनु सिंघवी, राजीव शुक्ला और सलमान खुर्शीद) ईसी अधिकारियों से मिले थे। कांग्रेसी नेताओं ने तब पूर्व पीएम को लेकर पीएम मोदी द्वारा दिए गए बयान पर आपत्ति जताई थी।

उधर, पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता हेमंत बिस्व शर्मा और दिलीप घोष के काफिले पर मंगलवार (सात मई, 2019) की देर शाम हमला हो गया। ‘एएनआई’ के अनुसार, यह घटना पुर्बा मेदिनिपुर के आसपास की है, जबकि बीजेपी ने इस हमले के पीछे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को जिम्मेदार ठहराया है।

Live Blog

Highlights

    22:08 (IST)07 May 2019
    देश में नहीं लिया जाएगा श्री का नारा तो क्या PAK में लगेगा?- अमित शाह का सवाल

    बीजेपी चीफ अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह राज्य में लोगों को ‘‘जय श्रीराम’’ का उद्घोष नहीं करने दे रही हैं। उन्होंने हैरानी जताते हुए कि अगर भगवान राम का नाम भारत में नहीं लिया जाएगा, तो क्या पाकिस्तान में लिया जायेगा। उन्होंने मंगलवार को राज्य में अपनी कई चुनावी रैलियों में कहा यदि ममता बनर्जी में हिम्मत है तो वह उन्हें ‘‘जय श्रीराम’’ बोलने के लिए गिरफ्तार करके दिखाएं।

    शाह बोले, ‘‘भगवान राम भारत की संस्कृति का हिस्सा हैं... क्या कोई उनका नाम लेने से किसी को रोक सकता है? मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि अगर श्रीराम का नाम भारत में नहीं लिया जायेगा तो क्या यह पाकिस्तान में लिया जायेगा।’’ बीजेपी अध्यक्ष आगे बोले, ‘‘मैं ममता दीदी को बताना चाहता हूं कि यह पश्चिम बंगाल है, पाकिस्तान नहीं...मैं यहां (बिष्णुपुर) से कोलकाता जा रहा हूं, यदि आपमें हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ।’’

    22:08 (IST)07 May 2019
    देश में नहीं लिया जाएगा श्री का नारा तो क्या PAK में लगेगा?- अमित शाह का सवाल

    बीजेपी चीफ अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह राज्य में लोगों को ‘‘जय श्रीराम’’ का उद्घोष नहीं करने दे रही हैं। उन्होंने हैरानी जताते हुए कि अगर भगवान राम का नाम भारत में नहीं लिया जाएगा, तो क्या पाकिस्तान में लिया जायेगा। उन्होंने मंगलवार को राज्य में अपनी कई चुनावी रैलियों में कहा यदि ममता बनर्जी में हिम्मत है तो वह उन्हें ‘‘जय श्रीराम’’ बोलने के लिए गिरफ्तार करके दिखाएं।

    शाह बोले, ‘‘भगवान राम भारत की संस्कृति का हिस्सा हैं... क्या कोई उनका नाम लेने से किसी को रोक सकता है? मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि अगर श्रीराम का नाम भारत में नहीं लिया जायेगा तो क्या यह पाकिस्तान में लिया जायेगा।’’ बीजेपी अध्यक्ष आगे बोले, ‘‘मैं ममता दीदी को बताना चाहता हूं कि यह पश्चिम बंगाल है, पाकिस्तान नहीं...मैं यहां (बिष्णुपुर) से कोलकाता जा रहा हूं, यदि आपमें हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ।’’

    21:38 (IST)07 May 2019
    बीजेपी चाहती है ‘‘गूंगे-बहरे दलित’’- उदित राज

    लोकसभा टिकट नहीं मिल पाने के कारण हाल में भाजपा छोड़ने वाले उदित राज ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ दल केवल ‘‘गूंगे-बहरे दलित’’ ही चाहता है। नरेन्द्र मोदी सरकार को ‘दलित विरोधी’ एवं ‘पिछड़ा वर्ग विरोधी’ करार देते हुए उदित राज ने कहा कि भाजपा ऐसे दलित चाहती है जो ‘गूंगे-बहरे’ हो। पर वह ऐसा दलित नेता नहीं चाहती जो अपनी आवाज उठा सके।

    भाजपा छोड़ने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए उदित राज ने यहां कांग्रेस पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि दलित सम्मानित एवं गरिमापूर्ण जीवन जीना चाहते हैं तो उन्हें कांग्रेस, राजद एवं सहयोगियों को वोट देना चाहिए।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यदि कोई दलित भाजपा को वोट देता है तो वह अपनी भावी पीढ़ी के जीवन को खतरे में डाल लेगा।’’

    20:58 (IST)07 May 2019
    IAF के पूर्व अधिकारी कांग्रेस में शामिल, PM पर लगाया ये आरोप

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ भाजपा पर सशस्त्र बलों के काम का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए गुजरात से वायु सेना के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी अनिल कुमार कौशिक मंगलवार को यहां कांग्रेस में शामिल हो गये। कौशिक ने फ्लाइट इंजीनियर के रूप में 17 साल तक वायु सेना की सेवा की और 1990 के दशक में सेवानिवृत्त हुए। कौशिक गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए। कौशिक ने दावा किया कि वह सशस्त्र बलों के नाम पर वोट मांगने के प्रधानमंत्री मोदी और अन्य भाजपा नेताओं के तरीके से निराश हैं।

    20:46 (IST)07 May 2019
    शिवसेना ने जीएमसीएच में मुफ्त शववाहन सेवा का समर्थन किया

    शिवसेना ने सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में मुफ्त शववाहन सेवा उपलब्ध कराने की गोवा के स्वास्थ्य विभाग की परियोजना का मंगलवार को समर्थन किया और इसका विरोध करने वाले कांग्रेस विधायक की आलोचना की।

    पार्टी उपाध्यक्ष राखी प्रभुदेसाई नाईक ने यहां जारी एक बयान में स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे को यह परियोजना शुरू करने के लिए बधाई दी और इसे ‘गरीबोन्मुख’ कदम करार दिया। उन्होंने कहा कि केवल गोवा के कर्मचारी ही इस मुफ्त सेवा का संचालन करें।

    20:20 (IST)07 May 2019
    आतिशी की राजनीति काम पर चलती है नाम पर नहीं- स्वरा भास्कर

    बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी के लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार किया और उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि वह लोगों के लिए काम करती हैं न कि नाम पर निर्भर रहती हैं। भास्कर और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी ने पूर्वी दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में मोटरसाइकिल रैली निकाली।

    अभिनेत्री ने कहा, ‘‘आतिशी ने शिक्षा के क्षेत्र में काम कर खुद को साबित किया है। वह काम के आधार पर राजनीति करने वाली नेता हैं न कि नाम के आधार पर।’’ आतिशी का मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार गौतम गंभीर और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली से है।

    20:00 (IST)07 May 2019
    तेज बहादुर यादव की याचिका पर SC में सुनवाई कल

    आम चुनाव के लिए बीएसएफ के बर्खास्त कॉन्सटेबल तेज बहादुर यादव का नामांकन खारिज किए जाने के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी।

    19:33 (IST)07 May 2019
    इतिहास से मुंह चुराने की कोशिश से तथ्य नहीं बदलेंगे: भूपेन्द्र यादव

    भाजपा नेता भूपेन्द्र यादव ने मंगलवार को कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगों, भोपाल गैस त्रासदी, शाह बानो प्रकरण, बोफोर्स घोटोला आदि मामलों से भले ही कांग्रेस मुंह चुराने की कोशिश करे, लेकिन इससे न तो तथ्य बदलेंगे और न ही इतिहास। यादव का यह बयान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक ताजा टिप्पणी को लेकर हुए विवाद के बीच आया है।

    भाजपा महासचिव यादव ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान के बाद देश में भारत की राजनीति के उस कालखंड की चर्चा शुरू हुई है, जिसमें नेहरू-गांधी परिवार के एक सदस्य प्रधानमंत्री हुआ करते थे। 1984 के चुनाव सहानुभूति की परछाई में हुए थे, जिसका लाभ कांग्रेस को मिला और 414 सीटों के साथ वह चुनकर सत्ता में आई। नेहरु-इंदिरा के परिवार के ही एक सदस्य प्रधानमंत्री बने। पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद जब यह सरकार चुनावों में जनता के बीच 1989 में गयी तो उसे बुरी हार का सामना करना पड़ा।

    19:12 (IST)07 May 2019
    केसीआर संग बैठक महत्वपूर्ण थी, सरकार बनाने में क्षेत्रीय दलों की होगी अहम भूमिका- विजयन

    केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने तेलंगाना के अपने समकक्ष के. चंद्रशेखर राव के साथ की बैठक को मंगलवार को ‘‘महत्वपूर्ण’’ करार देते हुए कहा कि क्षेत्रीय दल लोकसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने में एक अहम भूमिका निभाएंगे। दोनों नेताओं ने कल करीब दो घंटे तक बंद कमरे में बैठक की थी।

    तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख राव ने विजयन से उनके आधिकारिक आवास पर कल बैठक कर देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की थी। राव ने ही सबसे पहले गैर-कांग्रेसी और गैर भाजपाई मोर्चे का विचार दिया था।

    विजयन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ यह एक महत्वपूर्ण बैठक थी। हमने राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की।’’ विजयन के अनुसार हो सकता है दोनों ही गठबंधन को बहुमत नहीं मिले। ऐसे में क्षेत्रीय दल अहम भूमिका निभाएंगे।

    18:53 (IST)07 May 2019
    दीदी का हमला- पीएम को जड़ना चाहती थी लोकतंत्र का करारा तमाचा

    पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतंत्र का करारा तमाचा जड़ना चाहती हैं। पुरुलिया में मंगलवार को एक चुनावी जन सभा में उन्होंने कहा, "पैसे मेरे लिए मायने नहीं रखते हैं। यही वजह है कि नरेंद्र मोदी बंगाल आए और मेरी पार्टी पर टोलाबाज (टोल कलेक्टर) होने का आरोप लगाया। मैं उन्हें लोकतंत्र का करारा तमाचा जड़ना चाहती थी।"

    18:38 (IST)07 May 2019
    '23 मई को पता चलेगा कि कौन दुर्योधन और कौन अर्जुन'

    बीजेपी चीफ अमित शाह ने मंगलवार को प.बंगाल के बिष्णुपुर में उन्होंने कहा- प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी को दुर्योधन कहा। प्रियंका जी यह लोकतंत्र है। यहां आपके कहने से कोई दुर्योधन नहीं बन जाएगा। 23 को हम देखेंगे कि आखिर कौन दुर्योधन है और कौन अर्जुन।

    18:37 (IST)07 May 2019
    CM योगी का वार- फेल हो चुकी है कांग्रेस और 'शहजादा', इसलिए वे लाए हैं शहजादी

    यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और उसके पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पर जुबानी हमला किया है। मंगलवार को उन्होंने दिल्ली के मंडावली में कहा- कांग्रेस पूरी तरह से विफल हो चुकी है। शहजादा भी फेल हो चुका है, इसलिए वह शहजादी लाया है। वह अमेठी के बच्चों को गालियां देना सिखा रही थीं। कृपया उनसे ऐसी चीजें इटली में सिखाने के लिए कहें।

    18:18 (IST)07 May 2019
    गरीबों को नहीं चाहिए चौकीदार- राहुल

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, "गरीबों को चौकीदार नहीं चाहिए।" कांग्रेस की सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा के पक्ष में आज यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने व्यंग्य करते हुए कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके चौकीदार नहीं हैं वे अनिल अंबानी की चौकीदारी करते हैं।’’

    राहुल ने कहा कि पांच साल पहले मोदी जी ने कहा था कि मुझे प्रधानमंत्री नहीं, चौकीदार बनाओ। जनता ने उन्हें प्रधानमंत्री चुन लिया लेकिन उन्होंने चौकीदारी बंद कर चोरी कर ली। उन्होंने कहा कि गरीबों के घर के बाहर कभी चौकीदार नहीं होता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके चौकीदार नहीं हैं, वे अनिल अंबानी की चौकीदारी करते हैं।

    17:53 (IST)07 May 2019
    PM मोदी के लिए यह क्या बोल गईं दीदी
    17:20 (IST)07 May 2019
    राम माधव ने किया साफ- पहले से किंग हमारे पास, नहीं चाहिए किंग मेकर

    बीजेपी नेता राम माधव ने कहा है कि मुझे पचा है कि केसीआर (तेलंगाना सीएम) किंगमेकर बनने की चाह रखते हैं। उनकी पार्टी और बेटा तेलंगाना में कहते हैं कि वे लोग ही किंगमेकर होंगे। पर हम उन्हें बताना चाहते हैं कि हमारे पास पहले से ही किंग हैं, इसलिए हमें फिलहाल किंग मेकर नहीं चाहिए।

    16:41 (IST)07 May 2019
    तीसरे मोर्चे को झटका, विजयन से मिले केसीआर, पर स्टालिन नहीं करेंगे मुलाकात!

    आम चुनाव के माहौल के बीच तीसरे मोर्चे की आहट से पहले ही उसे झटका लग गया है। दरअसल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव सोमवार को केरल सीएम पिनरई विजयन से मिले और दोनों के बीच 'राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य' पर बातचीत हुई थी। केरल सीएम के हवाले से कहा गया, "राव के मुताबिक, दोनों मोर्चों को बहुमत नहीं मिलेगा, लिहाजा क्षेत्रीय पार्टियां इस चुनाव में अहम किरदार निभाएंगी। हालांकि, पीएम उम्मीदवारी पर कोई चर्चा नहीं हुई।"

    राव इसके अलावा डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन और दक्षिण भारत के अन्य नेताओं से भेंट करेंगे। केसीआर की तरह केरल के कई वामपंथी नेता मानते हैं कि बहुमम न तो बीजेपी को मिलेगा और न ही कांग्रेस, इसलिए अगली सरकार बनाने में क्षेत्रीय पार्टियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कहा जा रहा है कि स्टालिन चुनावी प्रचार में व्यस्त होने के चलते केसीआर से नहीं मिल पाएंगे। पर इन्हीं रिपोर्ट्स पर टीआरएस सांसद और राव की बेटी के.कविता ने बताया कि दोनों नेता की मुलाकात 13 मई को होगी।

    16:06 (IST)07 May 2019
    'राजीव गांधी के कार्यकाल में हुआ था बोफोर्स' PM ने यह कह क्या गलत किया?- अमित शाह

    भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा जुबानी हमला किया है। मंगलवार (सात मई, 2019) को उन्होंने पश्चिम बंगाल में एक चुनावी जन सभा के दौरान कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कह कर क्या गलत किया कि बोफोर्स घोटाला राजीव गांधी के कार्यकाल में हुआ था।" इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आमदी की जेब से पैसे निकाले हैं। उन्होंने आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन को अनिल अंबानी को दे दिया है।

    मंगलवार को झारखंड के चाईबासा में एक जनसभा संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- अपनी जेब में हाथ डालिए, बटुआ खोलिए। आपको पता लगेगा कि आपके बटुए से पैसा मोदी जी ने निकाला है। आदिवासी भाइयों-बहनों, अपने जंगल-जल-जमीन को देखिए, आपको पता लगेगा कि अनिल अंबानी को मोदी जी ने आपका जल-जंगल और जमीन दी है।

    16:01 (IST)07 May 2019
    लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए वोट करने के लिए समझाने का प्रयास कर रहा हूं- सिसोदिया

    दिल्ली चुनाव आयोग की ओर से भेजे गये एक नोटिस के जवाब में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि उन्हें यह स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं है कि वह लोगों को मंदिर-मस्जिद (धर्म की राजनीति) के बजाय शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए वोट करने के लिये समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

    भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर सरकार की उपलब्धियां बता कर वोट मांगने के लिए जनता की धनराशि का इस्तेमाल कर पत्र जारी करने का आरोप लगाया है। भाजपा की शिकायत के बाद दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने सिसोदिया को एक नोटिस भेजा जारी किया था।

    अपने जवाब में सिसोदिया ने कहा, ‘‘हालांकि, जहां तक भारतीय जनता पार्टी नेता की शिकायत का सवाल है तो मैं कहना चाहूंगा कि यह कुछ नहीं बल्कि उनकी हताशा की अभिव्यक्ति है। मैंने निजी हैसियत से लोगों को यह पत्र लिखा है। पत्रों को भेजने के लिए किसी सार्वजनिक धन का इस्तेमाल नहीं किया गया है।’’

    15:11 (IST)07 May 2019
    'दोनों ही मोर्चों को नहीं मिलेगा बहुमत, क्षेत्र दल निभाएंगे अहम भूमिका'

    देश में लोकसभा चुनावों के 5 चरण पूरे हो चुके हैं और देश के आम चुनाव समापन की तरफ हैं। यही वजह है कि विभिन्न राजनैतिक पार्टियों में संभावित सरकार और पीएम पद को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। सोमवार को तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने केरल के सीएम पी. विजयन से मुलाकात की। ऐसी खबरें हैं कि यह मुलाकात संभावित तीसरे मोर्चे को लेकर हुई। केरल के सीएम पी.विजयन ने बताया कि केसी राव के साथ मीटिंग काफी अहम रही। हमने देश के राजनैतिक हालात पर चर्चा की। केसी राव के मुताबिक दोनों ही फ्रंट को बहुमत नहीं मिलने जा रहा है, ऐसे में क्षेत्रीय पार्टियां अहम रोल निभाएंगी। विजयन ने बताया कि इस बैठक में पीएम पद को लेकर कोई बात नहीं हुई।

    14:52 (IST)07 May 2019
    DU प्राध्यापकों ने राजीव गांधी पर PM मोदी की टिप्पणी की निंदा की

    दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के 200 से अधिक प्राध्यापकों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर एक सार्वजनिक बयान जारी करके इसे ‘‘अपमानजनक एवं असत्य’’ बताया है। पीएम मोदी ने यह बयान शनिवार को कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के राफेल मुद्दे पर निशाना बनाते हुये कहा था कि, ‘‘आपके पिता को उनके सहयोगी ‘मिस्टर क्लीन’ कहते थे लेकिन उनके जीवन का अंत ‘भ्रष्टाचारी नम्बर वन’ के रूप में हुआ।’’

    डीयू के बयान में कहा गया है, ‘‘नरेंद्र मोदी ने दिवंगत राजीवजी के बारे में अपमानजनक एवं असत्य टिप्पणी करके प्रधानमंत्री पद की गरिमा को कम किया है, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था।’’ इसमें कहा गया है कि कोई प्रधानमंत्री कभी भी इतने नीचे स्तर पर नहीं पहुंचा जितना मोदी अपने कार्यों से पहुंच चुके हैं।

    14:34 (IST)07 May 2019
    प्रियंका का हमला- जनता से किए वादों की बात नहीं करते बीजेपी नेता, बस शहीदों के नाम पर मांगते हैं वोट


    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को हरियाणा के अंबाला में एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा- चुनाव के प्रचार में बीजेपी नेता कभी ये नहीं कहते कि उन्होंने जो वादे किए थे, वे पूरे किए या नहीं। कभी शहीदों के नाम पर वोट मांगते हैं, तो कभी मेरा परिवार के शहीद सदस्यों का अपमान करते हैं।

    14:14 (IST)07 May 2019
    दीदी ने PM को बताया बीजेपी बाबू, कहा- राम के नारे लगाते हो, पर क्या कराया मंदिर निर्माण?

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए तीखा तंज किया। सोमवार को बिष्णुपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि आप बीजेपी बाबू, जय श्री राम के नारे लगाते हो, लेकिन क्या आपने एक भी राम मंदिर का निर्माण किया है? चुनावों के समय में राम चंद्र आपकी पार्टी के एजेंट बन जाते हैं। आप कहते हैं कि राम चंद्र आपके चुनावी एजेंट हैं। आप नारे लगाते हैं और दूसरों से भी लगवाते हैं।

    हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ममता बनर्जी का काफिला गुजर रहा था, इसी बीच कुछ लोगों ने जय श्री राम के नारे लगा दिए। रिपोर्ट्स के अनुसार, नारे लगाने वाले लोगों में से 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी घटना पर चुटकी लेते हुए पीएम मोदी ने हाल ही में झारग्राम में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा जय श्री राम के नारे लगाए थे और कहा था कि ममता बनर्जी में हिम्मत है तो उन्हें गिरफ्तार करके दिखाएं।

    14:04 (IST)07 May 2019
    'मौजूदा समय में संयुक्त मोर्चा जैसी सरकार की संभावना'

    तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के एक प्रमुख नेता ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सहायता से क्षेत्रीय दलों की संयुक्त मोर्चा जैसी सरकार की ही ‘‘एकमात्र संभावना’’ है। करीमनगर से मौजूदा सांसद और टीआरएस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के विश्वासपात्र बी. विनोद कुमार ने मंगलवार को दावा किया कि क्षेत्रीय पार्टियां भाजपा नीत राजग या कांग्रेस नीत संप्रग से अधिक सीटें जीतेंगी।

    लोकसभा में टीआरएस के सदन के उपनेता कुमार ने पीटीआई से कहा, ‘‘संयुक्त मोर्चा प्रयोग था... कांग्रेस बाहर से समर्थन दे रही थी। इस बार भी इस तरह की स्थिति की संभावना है। इसमें कोई संदेह नहीं है।’’ लोकसभा चुनाव के नतीजों पर अपने आकलन के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस 100 (सीटों) के आंकड़े को पार करेगी और 120-130 के आंकड़े तक पहुंचना उनके (कांग्रेस) लिए कठिन कार्य होगा। भाजपा निश्चित रूप से 170 (सीट) से अधिक नहीं जीत पाएगी।’’

    13:46 (IST)07 May 2019
    अमित शाह ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, बोले- मोदी जी एक बार फिर से पीएम बनने जा रहे हैं

    भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के घताल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा। अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि ममता दीदी कहती हैं कि वह मोदी जी को पीएम नहीं मानती। संविधान के अनुसार, जिसे देश के लोग चुनते हैं, वह पीएम बनता है। आपके मानने से कुछ नहीं होता और 5 साल की तैयारी कर लो, मोदी जी फिर से एक बार पीएम बनने जा रहे हैं।

    13:30 (IST)07 May 2019
    सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को विदेश जाने की अनुमति दी

    उच्चतम न्यायालय ने कार्ति चिदंबरम को इस महीने अमेरिका, जर्मनी और स्पेन की यात्रा पर जाने की मंगलवार को अनुमति दे दी। कार्ति आपराधिक मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एवं केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच का सामना कर रहे हैं। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता एवं न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की एक पीठ ने कहा कि विदेश यात्रा की यह अनुमति पूर्व में लगाई शर्तों के अनुपालन पर निर्भर करेगी।

    12:47 (IST)07 May 2019
    अभी नहीं होगी चंद्रशेखर राव और एमके स्टालिन की मुलाकात

    टीआरएस सांसद के.कविता ने बताया कि तेलंगाना के सीएम और टीआरएस मुखिया चंद्रशेखर राव और तमिलनाडु में डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन के बीच अभी कोई मीटिंग नहीं होनी है। बता दें कि इससे पहले खबरें थी कि चंद्रशेखर राव, एमके स्टालिन के साथ जल्द ही मुलाकात कर सकते हैं।

    12:18 (IST)07 May 2019
    दिग्विजय सिंह ने की पूजा
    11:25 (IST)07 May 2019
    सुप्रीम कोर्ट में विपक्ष को झटका, 50 फीसदी वीवीपैट के मिलान की याचिका खारिज

    सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को विपक्षी पार्टियों को बड़ा झटका दिया। कोर्ट ने विपक्षी पार्टियों की 50 फीसदी वीवीपैट मशीनों को चेक करने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया है।

    10:48 (IST)07 May 2019
    मायावती को पीएम बनाने के सवाल पर जानें क्या बोले अखिलेश

    समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। हालांकि पीएम पद के मायावती को समर्थन देने के सवाल पर अखिलेश यादव कुछ खुलकर नहीं बोल रहे हैं। हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से सवाल किया गया यदि मायावती को पीएम बनने का चांस मिला तो क्या वह उन्हें सपोर्ट करेंगे? इस पर अखिलेश यादव ने बात टालते हुए कहा कि इसके लिए मायावती को समर्थन जुटाना होगा और 23 मई को इस पर फैसला किया जाएगा।

    09:45 (IST)07 May 2019
    दिग्विजय सिंह बोले- प्रज्ञा ठाकुर का प्रचार करने के बाद तो शिवराज सिंह को नहाना नहीं पड़ता!

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने सोमवार को राजगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल वो (शिवराज सिंह चौहान) कहते हैं कि दिग्विजय सिंह का नाम मेरे मुंह से नहीं निकलना चाहिए, नहीं तो नहाना पड़ेगा। लेकिन प्रज्ञा का प्रचार करने के बाद तो उनको नहाना नहीं पड़ता।