Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से एक दिन पहले (11 मई) पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर से हमला बोला। उन्होंने अपने ‘थप्पड़’ वाले बयान को लेकर कहा कि मैं उन्हें कैसे मार सकती हूं? उनका सीना तो 56 इंच का है। अगर उनको थप्पड़ मारूंगी तो मेरा हाथ टूट जाएगा। इस दौरान ममता ने कहा कि मैं न तो उनको थप्पड़ मारना चाहती हूं और न ही छूना। बता दें कि हाल ही में ममता बनर्जी ने कहा था कि जब मोदी उन्हें सिंडिकेट कहते हैं तो उनकी इच्छा होती है कि वे पीएम को ‘लोकतंत्र का थप्पड़’ मारें। इस बयान के बाद पर पीएम मोदी द्वारा पलटवार करते हुए कहा गया कि दीदी (ममता) का थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद है।

RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग 

Report Card of Your MP

क्या बोली ममता बनर्जी: पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने कहा कि “मैंने यह नहीं कहा कि मैं आपको थप्पड़ मारूंगी… मैंने कहा कि मैं आपको लोकतंत्र का एक का थप्पड़ दूंगी। मैं आपको थप्पड़ क्यों मारूंगी? अगर मैं तुम्हें थप्पड़ मारूंगी तो मेरा खुद का हाथ टूट जाएगा… मैं ऐसा क्यों करूंगी?  आपका सीना 56 इंच का है .. भला मैं आपको थप्पड़ कैसे मार सकती हूं? मैं न तो आपको थप्पड़ मारनी चाहती हूं न ही छूना।”

 

क्या था पीएम मोदी का बयान: बता दें कि ममता बनर्जी द्वारा पीएम को लोकतंत्र का थप्पड़ मारने का बयान देने के बाद मोदी ने बंगाल के पुरुलिया में एक चुनावी रैली में कहा, मुझे बताया गया है कि दीदी (ममता) के कहा कि मोदी को थप्पड़ मारना चाहती हैं। दीदी…ओ ममता दीदी…मैं तो आपको दीदी कहता हूं, आपका आदर करता हूं। आपका थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद बन जाएगा…वह भी खा लूंगा।’