Lok Sabha Election 2019: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को एक बार फिर अपनी सहृदयता दिखाई। भोपाल से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के प्रचार के लिए जा रहे शिवराज सिंह चौहान ने सड़क पर पड़े एक घायल को देखकर अपना वाहन रोक दिया।

पूर्व सीएम ने गाड़ी से उतर न सिर्फ उसकी मदद की बल्कि उसे अपनी कार से अस्पताल भी भिजवाया। प्रचार के लिए जाते समय ईदगाह हिल इलाके में शिवराज ने देखा कि सड़क पर एक घायल व्यक्ति कराह रहा है। उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी।

अपनी छवि के अनुरूप से शिवराज ने अपने काफिले को तुरंत रुकने का आदेश दिया। वहां भीड़ भी मौजूद थी। पूछने पर पता चला कि युवक किसी वाहन से टक्कर लगने के कारण घायल हो गया है।व्यक्ति के सिर से खून निकल रहा था। इसलिए वह सड़क किनारे बैठा हुआ था।

पूर्व सीएम अपने सुरक्षा कर्मियों से युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाने को कहा। युवक की पहचान माखन सिंह के रूप में हुई है।
शिवराज सिंह ने इस घटना का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने ईदगाह क्षेत्र में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के पक्ष में जनसंपर्क किया।

उन्होंने प्रज्ञा को सांसद बनाने और नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिए भाजपा को भारी मतों से जिताने की अपील की। शिवराज ने भोपाल के नेहरू नगर, वाजपेयी नगर में भी जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सबको सशक्त भारत के निर्माण के लिए मिकर संकल्पित प्रयास करने की जरूरत हैं।पूर्व मुख्यमंत्री ने भोपाल के बैरसिया में जनसभा को संबोधित किया।

डिब्बी साफ करके रख देनाः जनसभा के दौरान शिवराज ने कहा कि मेरी बहनों, डिब्बी साफ करके रख देना। दिग्गी राजा आ गये हैं। जब ये मुख्यमंत्री थे, तो कहा जाता था कि जब तक रहेंगे दिग्गी, जलती रहेगी डिब्बी। प्रदेश को अंधेरों में डुबाने वाले आज फिर चुनाव लड़ने आ गए हैं। बिजली आ नहीं रही है और बिल बड़े-बड़े आ रहे हैं।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019