Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव में नेताओं के जोर-शोर से प्रचार में जुटने के साथ ही उनके परिवार वाले भी पूरा जोर लगा रहे हैं। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के गुना सीट से उम्मीदवार व मौजूदा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी भी चुनाव प्रचार कर रही हैं।
प्रियदर्शिनी ने शिवपुरी जिले के आसपुर गांव में चुनाव प्रचार करने पहुंचीं। प्रियदर्शिनी ने यहां महिलाओं से अपने पति को वोट देने की अपील की बल्कि उन्होंने यहां ग्रामीण महिलाओं के आग्रह पर उनके साथ ठुमके भी लगाए। इतना ही नहीं उन्होंने महिलाओं को डांस के कुछ स्टेप्स भी बताए।
ऐसा पहली बार नहीं है कि ज्योतिरादित्य की पत्नी ने चुनाव प्रचार के दौरान कुछ अलग किया हो। इससे पहले गुना से ज्योतिरादित्य के नामांकन करने के बाद उनकी पत्नी ने जनसभा में अपने पति के लिए एक कविता भी पढ़ी थी। वे अपनी पति के साथ नामांकन भरने के दौरान भी मौजूद रही थीं।
मध्यप्रदेश की गुना को इस सीट को सिंधिया राजघराने का गढ़ माना जाता है। ज्योतिरादित्य यहां से साल 2002 से सांसद हैं। वे चार बार यहां से सांसद रह चुके हैं। इससे पहले 1989 से 1999 तक भाजपा की विजयाराजे सिंधिया सांसद रह चुकी हैं। 2014 के चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को यहां से करीब 52 फीसदी मत मिले थे।
भाजपा ने बनाई थी बढ़तः हालांकि, इस लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा सीटों पर पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने कांग्रेस के मुकाबले में बढ़त हासिल कर ली थी। ज्योतिरादित्य की यह सीट हाल ही में राज्य सरकार के प्रति बसपा प्रमुख की नाराजगी के कारण को लेकर चर्चा में थी। मायावती ने यहां से बसपा उम्मीदवार लोकेंद्र सिंह के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर आपत्ति जताई थी।
मायावती ने दी थी समर्थन वापसी की धमकीः मायावती ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने डरा धमका कर कांग्रेस उम्मीदवार को अपने पाले में कर लिया है। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी भी दे डाली थी। मायावती ने कहा था कि कांग्रेस और भाजपा दोनों एक ही तरह से व्यवहार कर रहे हैं।
