General (Lok Sabha) Elections 2019: पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट करार दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज भारत की बात पूरी दुनिया में सुनी जाती है और उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने बुधवार (एक मई, 2019) को अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया।
इसी पर राजस्थान के जयपुर में एक चुनावी जनसभा के दौरान पीएम बोले, “आज भारत की बात पूरी दुनिया में सुनी जाती है। भारत की बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और मैं डंके की चोट पर कहना चाहता हूं कि ये तो सिर्फ शुरुआत है। आगे-आगे देखिए होता क्या है।”
अजहर, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और पंजाब के पठानकोट आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है। उसका वैश्विक आतंकी करार दिया जाना देश के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है। दरअसल, भारत 10 सालों से उसे ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कराना चाह रहा था, जिसके लिए चार बार प्रस्ताव भी आगे बढ़ाया गया था। चारों बार चीन ने वीटो का इस्तेमाल कर अड़ंगा लगाया था।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने बुधवार को कांग्रेस के इस आम चुनाव में सबसे कम सीटों पर चुनाव लड़ने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावे का खंडन करते हुये कहा कि यह ‘‘समस्या परक’’ बात है कि प्रधानमंत्री के पास बहुत कम जानकारी है और ऐसा उनके शासन में भी दिखता है।
पटेल ने ट्विटर पर मोदी के एक समाचार चैनल को दिये साक्षात्कार का एक अंश जारी किया है। इसमें मोदी ने कहा है कि कांग्रेस 2019 के आम चुनावों में अब तक की सबसे कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘यह समस्या की बात है कि प्रधानमंत्री के पास बहुत कम जानकारी है और यह बात उनके शासन में भी दिखती है। लेकिन मैं दो बातें स्पष्ट करूंगा-1) कांग्रेस सबसे कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही है, हालांकि मीडिया उनके झूठे दावों को उजागर नहीं कर रहा है। 2)साल 2004 में हमने इससे कम सीटों पर चुनाव लड़ा था और तब भी सरकार बनाई थी।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी ने जीतने वाले तथा मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं और जो नहीं जीत पायेंगे वह राज्य में भाजपा को नुकसान पहुंचायेंगे। नुक्कड़ सभाओं को यहां संबोधित करने के बाद प्रियंका ने कहा, ‘‘हमने उत्तर प्रदेश में मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं। वैसे तो सब जीतेंगे और जो नहीं भी जीत रहे हैं, वे भाजपा का वोट काटेंगे।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं जो जीत सकते हैं अथवा जिनके पास राज्य में भाजपा की उम्मीदों को नुकसान पहुंचाने की क्षमता है। प्रियंका ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की बुरी तरह हार होने वाली है।
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आम चुनाव में काशी से अपनी पार्टी के प्रत्याशी तेज बहादुर यादव का नामांकन खारिज होने पर बुधवार को चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद के नाम पर वोट मांगने वालों को सैनिकों का सामना करना चाहिए। बकौल अखिलेश, "वे (सत्ता पक्ष) जब राष्ट्रवाद के नाम पर वोट मांग रहे हैं, तब उन्हें सैनिकों का भी सामना करना चाहिए। खाने की शिकायत करने को लेकर जिन लोगों ने उन्हें बर्खास्त किया था, आखिर वे असली देश भक्त कैसे हो सकते हैं?"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आम चुनाव में वाराणसी सीट से सपा के टिकट पर पर्चा भरने वाले बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने नामांकन खारिज होने पर चुप्पी तोड़ी है। बुधवार को उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मेरा नामांकन गलती से खारिज किया गया है। मुझसे कल शाम छह बजकर 15 मिनट पर सबूत पेश करने के लिए कहा गया था, पर मेरा नामांकन खारिज कर दिया गया। हम इस बाबत सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।"
कांग्रेस चीफ राहुल गांधी ने कहा है कि बसपा सुप्रीमो मायवती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कंट्रोलर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में है। बुधवार को यूपी के बाराबंकी में वह बोले- बसपा सुप्रीमो मायावती जी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का कंट्रोलर नरेंद्र मोदी जी के हाथ में है। यह याद रखिए कि मोदी जी मुझ पर दबाव नहीं डाल सकते। मोदी जी, बसपा-सपा दबाव डाल सकते हैं।
नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी के स्वास्थ्य बिगड़ने से जुड़ी खबरें बुधवार (एक मई, 2019) शाम सामने आईं। सूत्रों का हवाला देते हुए कुछ मीडिया...पढ़ें पूरी खबर।
पीएम ने बुधवार को यूपी के कौशांबी में कहा है, "एक बार पंडित नेहरू जब कुंभ में आए तो अव्यवस्था के कारण भगदड़ मच गई थी। हजारों लोग मारे गए थे...लेकिन सरकार की इज्जत बचाने के लिए, पंडित नेहरू पर कोई दोष न लग जाए, इसलिए उस समय के मीडिया ने ये दिखाने की बहादुरी नहीं दिखाई।"
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि केंद्र में पार्टी के सत्ता में आने के बाद राफेल सौदे की ‘‘व्यापक जांच’’ के आदेश दिए जाएंगे। उन्होंने इशारा किया कि कई अरब डॉलर के इस सौदे की आपराधिक जांच कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सरकार के अन्य पदाधिकारियों तथा निजी क्षेत्र के लोगों की भूमिका की जांच की जाएगी। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस की अगुवाई में सरकार बनेगी।
सिंघवी ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा, ‘‘जिस दिन हम सत्ता में आएंगे, एक समग्र जांच कराई जाएगी जैसा कि हमने 72 घंटे या तीन दिनों के भीतर राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़) में कर्ज माफी के संबंध में किया था। असल में हमने तो (राफेल सौदे की जांच के लिए) जेपीसी की मांग की थी लेकिन सच कहूं तो न कोई प्राथमिकी दर्ज हुई और न ही आपराधिक जांच हुई।’’
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जुबानी वार किया है। उन्होंने पूछा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर उनकी पार्टी के लोग ही विश्वास नहीं कर रहे, तो उस पर जनता क्या विश्वास करेगी?
बुधवार (एक मई, 2019) को उन्होंने पत्रकारों से कहा, "कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को कहती है कि गलती से भी राहुल गांधी के नाम से वोट मत मांगना। जिस व्यक्ति पर उनकी पार्टी के लोग विश्वास नहीं कर रहे, उस पर जनता क्या विश्वास करेगी?"
कांग्रेस महासचिव और राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने दावा किया है कि कांग्रेस ने कुछ उम्मीदवारों को तो सिर्फ इसलिए चुनावी मैदान में उतारा है, ताकि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वोट शेयर में सेंध लगाई जा सके।
आगरा उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के लिए 19 मई को होने वाले उपचुनाव में 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस उपचुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किए गए थे। निर्वाचन अधिकारी द्वारा छंटनी में नौ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द कर दिये गए।
विधानसभा उपचुनाव के परिणाम 23 मई को लोकसभा चुनावों के साथ घोषित किए जायेंगे। यह सीट पांच दफा के भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग के निधन के चलते खाली हुई थी। इस उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार पुरूषोत्तम खंडेलवाल का कांग्रेस के प्रत्याशी रणवीर शर्मा और सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार सूरज शर्मा से मुकाबला है।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान द्वारा बालाकोट एयर स्ट्राइक से जुड़े भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का चुनाव प्रचार में नाम लिए जाने के खिलाफ कांग्रेस की शिकायत पर भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन कार्यालय से रिपोर्ट तलब की है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को "पीटीआई-भाषा" को बताया कि इंदौर लोकसभा क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग के नियुक्त प्रेक्षक ने इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला की कल मंगलवार को दर्ज करायी गयी शिकायत का संज्ञान लिया है। इसके साथ ही, उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय से रिपोर्ट मांगी है।
शुक्ला का आरोप है कि शिवराज ने बालाकोट एयर स्ट्राइक में शामिल विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का सोमवार को यहां भाजपा की चुनावी रैली में केवल एक बार नहीं, बल्कि तीन बार नाम लिया था और सैन्य बलों के पराक्रम के नाम पर अपनी पार्टी के लिये वोट मांगे थे।
बुर्का पर बैन लगाने वाले शिवसेना के प्रस्ताव पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि शिवसेना को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। निजता पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला साफ दर्शाता है कि यह अब विकल्प मूल अधिकार है। यह चुनावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। मैं चुनाव आयोग से इस पर तत्काल संज्ञान लेने के लिए मांग करता हूं। ऐसा धुव्रिकरण करने की कोशिश के लिए किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की समाप्ति पर जय श्री राम के नारे लगवाए। जिसके बाद पूरा रैली स्थल श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा और लोगों में गजब का जोश दिखाई दिया। इसके बाद पीएम मोदी ने भारत माता की जय के नारे भी लगवाए।
पीएम ने रैली के दौरान कहा कि कोई गरीब अपने बच्चे को गरीब नहीं देखना चाहता। कोई चायवाला ये नहीं सोचता कि उसका बच्चा बड़ा होकर चायवाला बने। उसी तरह कोई रेहड़ीवाला या सब्जी बेचने वाला भी ये नहीं सोचता। पीएम ने कहा कि गरीब आगे बढ़ना चाहता है, मजदूर आगे बढ़ना चाहता है, उसे आवश्यकता होती है एक संबल की।
पीएम ने सुरक्षा के मुद्दे पर अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि बीते 5 सालों में आतंकी हमले नहीं हुए हैं। हालांकि आतंकी कमजोर सरकार की ताक में बैठे हैं। पिछली सरकार आतंकियों को छोड़ देती थी। पीएम बोले कि मोदी छेड़ता नहीं है, लेकिन छेड़ने वाले को छोड़ता नहीं है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने देश के गरीबों का दर्द समझा। इसके बाद पीएम ने आयुष्मान योजना का जिक्र किया और कहा कि बीते 5 सालों में देश का स्वाभिमान बढ़ा है। कुंभ मेले के सफलतापूर्वक आयोजन की भी पीएम मोदी ने तारीफ की। अपने भाषण में पीएम ने अयोध्या की दिवाली के भव्य होने की बात भी कही। बता दें कि बीते कुछ सालों से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या में अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन करती है। पीएम ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि आप इतना प्यार दिखाते हैं, उधर एसपी-बीएसपी वालों का बीपी बढ़ जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी अपने 5 साल के कार्यकाल में बुधवार को पहली बार अयोध्या पहुंचे। यहां फैजाबाद के गोसाईंगंज इलाके के मया बाजार में पीएम मोदी रैली को संबोधित कर रहे हैं। अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि वह अयोध्या आकर धन्य महसूस कर रहे हैं।
लोकसभा चुनावों में प्रचार के लिए पीएम मोदी बुधवार को फैजाबाद पहुंचे हैं। बता दें कि अयोध्या, फैजाबाद संसदीय क्षेत्र का ही हिस्सा है। यही वजह है कि पीएम मोदी की इस रैली को काफी अहम माना जा रहा है।
मौजूदा लोकसभा चुनावों के लिए प्रियंका गांधी जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। बुधवार को प्रियंका गांधी रायबरेली के दौरे पर पहुंची। यहां बाघोला इलाके में प्रियंका गांधी ने लोगों से मुलाकात की।
उमा भारती ने 'गांधी' उपनाम को लेकर गांधी परिवार पर तीखा हमला किया है। उमा भारती ने अपने बयान में कहा कि ''गांधी' शब्द महात्मा गांधी से नहीं बल्कि फिरोज गांधी से आया है....फिरोज गांधी के जवाहर लाल नेहरु से अच्छे संबंध नहीं थे। यहां तक कि उन्हें (गांधी परिवार) यह नाम इस्तेमाल करने का अधिकार भी नहीं है, उन्हें लगता है कि यह नाम उन्हें इज्जत दिलाएगा।'
शिवसेना द्वारा सार्वजनिक जगहों पर बुर्के पर बैन लगाने की मांग की गई है। जब इस बारे में केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बुर्का पहनने वाली सभी महिलाएं आतंकी नहीं हैं, यदि वो आतंकी हैं, तो उनका बुर्का हटना चाहिए। यह संस्कृति है और बुर्का पहनने का उन्हें अधिकार है। भारत में बुर्के पर बैन नहीं होना चाहिए। बता दें कि हाल ही में श्रीलंका में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के बाद वहां पर बुर्के पर बैन लगा दिया गया है।