Lok Sabha Elections 2019: सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस के दावों को झूठा बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए विपक्षी पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि यह बयान जवानों की बहादुरी का अपमान है और पार्टी ने कभी र्सिजकल स्ट्राइक को चुनावी मुद्दा नहीं बनाया। कांग्रेस ने कहा कि मोदी का यह ‘शर्मनाक बयान’ जवानों के अदम्य साहस और बहादुरी का सीधा अपमान है कि कांग्रेस के समय सर्जिकल स्ट्राइक केवल कागजों पर हुई और कांग्रेस नेता उन्हें वीडियो गेम की तरह सोचते थे।

पार्टी ने एक बयान में दावा किया, ‘‘दुख की बात है कि मोदीजी ने 23 दिसंबर, 2013 की र्सिजकल स्ट्राइक पर तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह के बयान को भी झुठला दिया है। यह एक प्रधानमंत्री के राजनीतिक दिवालियेपन को दर्शाता है, जबकि 2019 के चुनाव में हार निकट दिख रही है।’’

पीएम मोदी ने राजस्थान के सीकर में एक रैली में कहा था कि कांग्रेस के एक नेता ने चार महीने पहले दावा किया था कि कांग्रेस के शासनकाल में तीन सर्जिकल स्ट्राइक की गयीं और अब एक और नेता कह रहे हैं कि पार्टी ने छह सर्जिकल स्ट्राइक की थीं।

Live Blog

22:19 (IST)03 May 2019
असदुद्दीन ओवैसी का PM नरेंद्र मोदी के वर्धा वाले भाषण पर हमला, पूछा ये सवाल

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के एक व्यक्ति को तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर व अन्य लोगों की हत्याओं के मामलों में प्रमुख षड़यंत्रकारी बताने वाली मीडिया खबरों का उल्लेख करते हुये शुक्रवार को प्रश्न किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में महाराष्ट्र के वर्धा में दिये भाषण में कही बात को वापस लेंगें?

ओवैसी ने पीएमओइंडिया को टैग करते हुये एक ट्वीट में कहा,‘‘क्या आप वर्धा में दिये भाषण को वापस लेना चाहेंगे या आप मुरली से कहेंगे कि वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में उतरे।’’ वह मीडिया में आये उन समाचारों का उल्लेख कर रहे थे जिनमें कहा गया था कि महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) के आरोप के अनुसार दक्षिणपंथी कार्यकर्ता एमडी मुरली तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर, सामाजिक कार्यकर्ता गोंिवद पानसरे व अन्य की हत्याओें का मुख्य षड़यंत्रकर्ता रहा है।

22:16 (IST)03 May 2019
125 दिनों में देश के लगभग हर हिस्से में गए PM मोदी


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल के अंतिम कुछ महीनों के दौरान 200 कार्यक्रमों में भाग लिया, जिनमें राजनीतिक एवं सरकारी कार्यक्रम, दोनों शामिल हैं। उनकी वेबसाइट के अनुसार प्रधानमंत्री ने 125 दिनों में 27 राज्यों एवं केन्द्र शासित क्षेत्रों में लगभग प्रत्येक भारतीयों के साथ संपर्क साधा भले ही संक्षिप्त तौर पर।

कहा गया कि उन्होंने 25 दिसंबर से एक मई के बीच कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तथा जामनगर से लेकर सिलचर तक शायद ही कोई हिस्सा हो जहां का दौरा नहीं किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों, वैज्ञानिकों, किसानों, उद्यमियों, विदेशी शासन प्रमुखों एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं से संवाद किया।

बताया गया, ‘‘यह आंकड़े स्वयं बोलते हैं। इनमें मोदी के कामकाज की शैली और बहुत सारे कामों को करने की अनूठी झलक मिलती है। इन कार्यक्रमों के जरिये उन्होंने 125 दिनों में लगभग प्रत्येक भारतीय के साथ सम्पर्क साधा।’’

22:06 (IST)03 May 2019
वित्त मंत्री ने जताई हैरानी- राहुल कैसे पहुंचा सकते हैं पीएम की छवि को नुकसान?

कांग्रेस चीफ राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को हैरानी जताई कि राहुल गांधी कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं जो कि अपनी लोकप्रियता के शिखर पर हैं। उन्होंने कहा कि शासकों की अपने बारे में आत्म भ्रम से जुड़ी राय है और यह अहंकारोन्माद के बनने की प्रवृत्ति रखती है, इसमें ‘‘राहुल गांधी भी अपवाद नहीं हैं।’’

जेटली एक मीडिया संस्थान में आए राहुल के उन बयानों के संदर्भ में यह टिप्पणी कर रहे थे जिसमें उनके हवाले से कहा गया था कि, ‘‘मैंने मोदी की छवि तोड़ दी है...मैं उनकी छवि नष्ट कर दूंगा।’’ ‘ए डायनस्ट्स नॉन एग्जिस्टेंट रिवेंज अगेंस्ट द मैन हू डिफीटेड हिम इन 2014- आई डिसमेंटल्ड पीएम्स इमेज’ शीर्षक वाले ब्लॉग में जेटली ने कहा, ‘‘लेकिन आप उस व्यक्ति की छवि को कैसे नुकसान पहुंचाएंगे जो संभवत: अपनी लोकप्रियता के शिखर पर चल रहा हो? आप उस शख्स की प्रतिष्ठा को कैसे नुकसान पहुंचाएंगे जो अविश्वसनीय रूप से अपनी ईमानदारी के लिये जाना जाता हो?’’

21:51 (IST)03 May 2019
बीजेवाईएम ने डीएमके चीफ के खिलाफ EC से की शिकायत

भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) ने शुक्रवार (तीन मई) को तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) से डीएमके चीफ एमके स्टालिन के एक बयान को लेकर शिकायत कर दी। दरअसल, एक रैली के दौरान स्टालिन ने कथित तौर पर कहा था- पिछले साल एंटी-स्टरलाइट प्रदर्शन के दौरान फायरिंग पीएम मोदी के कहने पर हुई थी।

21:49 (IST)03 May 2019
यूडीएफ कार्यकर्ताओं ने कासरगोड में फर्जी मतदान किया: केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी

केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) टीका राम मीणा ने शुक्रवार को कहा कि जैसा कि माकपा नीत सत्तारूढ़ एलडीएफ गठबंधन ने आरोप लगाया था, कांग्रेस नीत यूडीएफ गठबंधन के तीन कार्यकर्ताओं ने कासरगोड संसदीय क्षेत्र में 23 अप्रैल को फर्जी मतदान किया था।

सीईओ ने कहा कि कन्नूर और कासरगोड जिलों के जिला कलेक्टरों द्वारा रिपोर्ट देने के बाद फर्जी मतदान में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एलडीएफ ने कासरगोड में मतदान केन्द्र पर मुस्लिम लीग के दो संदिग्ध कार्यकर्ताओं द्वारा फर्जी मतदान का "डिजिटल साक्ष्य" जारी किया था।

20:45 (IST)03 May 2019
राहुल ने पत्र के जरिए अमेठी की जनता से की भावनात्मक अपील

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी के मतदाताओं से भावनात्मक अपील करते हुए खुद को एक बार फिर सीट से चुनाव जिताने की अपील की। उन्होंने भाजपा सरकार पर उनके लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को रोकने का आरोप लगाते हुए उन्हें गति प्रदान करने की बात कही।

राहुल ने अमेठी की जनता को "अमेठी परिवार" के सदस्यों के तौर पर संबोधित करते हुए हिंदी में लिखे एक पत्र में कहा कि उन्होंने मजबूती से खड़े होने और उनकी समस्याओं को सुनने के लिए जनता से ताकत हासिल की।

उन्होंने भाजपा पर "झूठ की फैक्टरी" खोलने और मतदाताओं को लुभाने के लिये बड़े पैमाने पर धन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमेठी के लोग इस जाल में नहीं फंसेंगे।

20:30 (IST)03 May 2019
यूपीए काल में 6 सर्जिकल स्ट्राइक के दावे पर PM ने किया था कांग्रेस पर हमला, अहमद पटेल ने यूं किया पलटवार

यूपीए काल में छह सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि वे (पीएम और बीजेपी) किसी भी तरह चुनाव जीतना चाहते हैं। हमने कभी भी चीजों का श्रेय नहीं लिया। फिर चाहे वह एयर स्ट्राइक हो या फिर बांग्लादेश युद्ध, असल श्रेय सुरक्षाबलों को जाता है। यह कांग्रेस की बेइज्जती नहीं है, बल्कि यह जवानों की बेइज्जती है।

19:36 (IST)03 May 2019
मायावती का पीएम मोदी पर हमला- चौकीदार का नया नाटक बीजेपी को नहीं बचा पाएगा

बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए जनता से अपील की कि वह लोकसभा चुनाव में सपा—बसपा उम्मीदवारों को वोट दें। सिद्धार्थनगर जिले में डुमरियागंज से गठबंधन प्रत्याशी आफताब अहमद के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने गरीबी हटाने में विफल रहने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा।

मायावती ने कहा कि चौकीदारी का नया नाटक भाजपा को बचा नहीं पाएगा । उन्होंने दावा किया कि देश में मोदी विरोधी लहर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में सबसे अधिक समय तक शासन किया लेकिन गरीबी और बेरोजगारी समाप्त नहीं हो सकी। किसान दुखी हैं और आदिवासियों एवं दबे कुचलों को जो अधिकार दिये गये, वे उन तक सही ढंग से नहीं पहुंच पाए।

उन्होंने कहा कि केन्द्र में हमारी सरकार बनने पर हम छह हजार रूपये देने की बजाय लोगों को सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार देने पर ध्यान केन्द्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी पूंजीवाद समर्थक नीति के कारण सत्ता से बेदखल होगी।

18:55 (IST)03 May 2019
अमेठी से 3 बार के MP हो गए फरार- मनोज तिवारी

दिल्ली भाजपा प्रमुख और भोजपुरी के गायक-अभिनेता मनोज तिवारी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में सुरक्षित जगह की तलाश में यहां से तीन बार के सांसद फरार हो गये हैं। तिवारी ने कहा कि राहुल अमेठी के लोगों का विश्वास खो चुके हैं।

वह गौरीगंज में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के समर्थन में जनसभा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि तीन बार अमेठी से सांसद रहे राहुल गांधी गायब हैं। अमेठी की जनता को इस बार चूकना नहीं है। अमेठी के चहुंमुखी विकास के लिए स्मृति को वोट देना आवश्यक है। तिवारी ने जनता को जागरूक करने के लिए कुछ गीत भी पेश किए।

18:37 (IST)03 May 2019
अफगानिस्तान को लेकर हुआ है अजहर ‘वैश्विक आतंकी’ घोषित- राज बब्बर

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और अपने जमाने के मंझे हुए अभिनेता राज बब्बर ने शुक्रवार को कहा कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान को लेकर ‘वैश्विक आतंकी’ घोषित कर दिया है न कि पुलवामा एवं पठानकोट के हमले के लिए।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने का श्रेय पूर्व यूपीए सरकार को जाता है, क्योंकि यह अफगानिस्तान को लेकर हुआ है और इसमें हमारी प्रक्रिया है, जो मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली तत्कालीन यूपीए सरकार ने वर्ष 2008-09 में की थी।

पीएम मोदी पर तंज करते हुए राज बब्बर ने कहा कि उसे वैश्विक आतंकी घोषित करने में संयुक्त राष्ट्र ने कहीं भी पुलवामा या पठानकोट हमलों का कहीं भी जिक्र नहीं किया और वे इसका श्रेय अपने को दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आप (अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली पूर्व भाजपा सरकार) ही मसूद अजहर को कंधार छोड़कर आये थे।’’

18:06 (IST)03 May 2019
तेजस्वी बोले- बीजेपी की जमीन खिसक चुकी, इसलिए असल मुद्दों पर नहीं कर रही बात

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे, पार्टी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) असल मुद्दों पर बात ही नहीं कर रही है। उसकी जमीन खिसक चुकी है, इसलिए बिहारवासियों में गुस्सा भरा हुआ है। शुक्रवार को 'आजतक' से खास बातचीत में उन्होंने कहा- हमें देश के बारे में सोचने की जरूरत है।

18:01 (IST)03 May 2019
AAP के आरोपों पर बोले बीजेपी के हंस राज हंस- करूंगा मानहानि का केस

आम चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हंस राज हंस ने आम आदमी पार्टी (आप) के आरोपों पर शुक्रवार को चुप्पी तोड़ी है। इस्लाम कबूलने और रिर्जव सीट से चुनाव न लड़ पाने के आरोपों पर उन्होंने पत्रकारों से कहा- झूठे आदमी ने फिर झूठ बोला है। गांधी की परिभाषा को उजागर करने वाली शख्सियत को देखना है तो वह केजरीवाल है। मानहानि केस करेंगे और एससी/एसटी एक्ट लगाएंगे।

18:00 (IST)03 May 2019
AAP को झटका, यह विधायक बीजेपी में शामिल

चुनावी माहौल के बीच शुक्रवार (तीन मई, 2019) को आम आदमी पार्टी (आप) को झटका लगा है। दिल्ली में गांधी नगर इलाके से आप विधायक अनिल वाजयपेयी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए। बीजेपी मुख्यालय पर उस दौरान केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

17:32 (IST)03 May 2019
किसानों के हित के लिए लड़ रहे हैं राहुल- हार्दिक पटेल

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों के हित के लिए इस बार का चुनाव लड़ रहे हैं। पटेल गुरुवार शाम को उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार संजय सिंह के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

पटेल ने कहा, ''''राहुल गांधी यह चुनाव किसानों के हित के लिए लड़ रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि जहां हम सिर्फ किसान, नौजवान, स्वास्थ्य और शिक्षा पर चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं भाजपा भारत-पाकिस्तान जैसे मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है।

पटेल ने कहा कि अगर दिल्ली में किसी को बैठना हो तो उत्तर प्रदेश से होकर जाना पड़ता है क्योंकि उत्तर प्रदेश की भूमि ही कुछ ऐसी है, लेकिन 2014 में आप लोगों ने गलती कर दी। एक आदमी को आप गुजरात से लेकर बनारस आये और बनारस से दिल्ली भेज दिया। हार्दिक ने कहा कि आज बनारस की जनता मोदी से त्रस्त है।

17:31 (IST)03 May 2019
पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर कुल 278 उम्मीदवार

पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर सातवें और आखिरी चरण में 19 मई को होने वाले चुनाव के लिये करीब 278 उम्मीदवार मैदान में है। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करुणा राजू ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि 30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की गई। इसके बाद दो मई को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 12 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया।

अमृतसर लोकसभा सीट पर 30 उम्मीदवार, होशियारपुर सीट पर सबसे कम 8 और गुरदासपुर सीट पर 15 उम्मीदवार रह गए हैं। कुल 278 उम्मीदवारों में कई बड़े नाम भी शामिल हैं, जिनमें गुरदासपुर से भाजपा उम्मीदवार अभिनेता सनी देओल, फिरोजपुर से शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और बठिंडा सीट से उनकी पत्नी हरसिमरत कौर बादल, पटियाला से पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रणीत कौर, संगरूर से आम आदमी पार्टी के भगवंत मान और आनंदपुर साहिब से कांग्रेस के मनीष तिवारी प्रमुख हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंजाब में कुल 2,07,81,211 मतदाता हैं। इनमें 1,09,50735 पुरूष और 98,29,916 महिला मतदाता हैं जबकि 560 मतदाता तृतीय लिंग से संबंध रखते हैं।

17:12 (IST)03 May 2019
मां और SP कैंडिडेट पूनम सिन्हा के लिए सोनाक्षी ने किया प्रचार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को बॉलीवुड अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा ने मां और आम चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी पूनम सिन्हा के लिए प्रचार किया। अभियान के दौरान डिंपल यादव भी मौजूद थीं।

16:20 (IST)03 May 2019
बच्चों से पीएम को गाली दिलवाने के आरोप पर क्या बोलीं प्रियंका?

चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी के सामने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बच्चों द्वारा नारे लगाने पर कांग्रेस महासचिव ने बृहस्पतिवार को बताया कि उन्हें राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग से नोटिस मिला है। पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा,‘‘बच्चे खेल रहे थे, मै उतरी उनसे मिलने के लिए, उन्होंने कुछ नारे लगाए। जैसे ही उन्होंने गलत तरह के नारे लगाए, मैंने उनको रोका और कहा कि बेटा, ये वाले नहीं अच्छे अच्छे नारे लगाओ। ठीक है, नोटिस आया है।''

बता दें कि बच्चों के अधिकारों के शीर्ष निकाय राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनाव प्रचार में कथित तौर पर बच्चों के उपयोग के मामले में नोटिस जारी किया है। मीडिया को शिकायत अथवा शिकायतकर्ता के बारे में ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया गया है।

15:47 (IST)03 May 2019
VIDEO: 6 सर्जिकल स्ट्राइक के दावे पर PM का कांग्रेस से सवाल- कैसी स्ट्राइक थीं, जिनके बारे में कुछ पता ही नहीं लगा

15:13 (IST)03 May 2019
शत्रुघ्न पर पत्नी का समर्थन करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने निशाना साधा

कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शुक्रवार को पार्टी नेता शत्रुघन सिन्हा द्वारा उनके खिलाफ खड़ी समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के रूप में अपनी पत्नी का प्रचार करने पर उन पर निशाना साधते हुये कहा, ऐसा लगता है कि अभी उन्होंने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से इस्तीफा नहीं दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ''''शत्रुघ्न सिन्हा की ‘‘हरकतों’’ से लगता है, कि उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन तो कर ली है, मगर अभी तक संघ से ‘‘इस्तीफा’’ नहीं दिया है।''''

शत्रुघन सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा लखनऊ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी है, भारतीय जनता पार्टी से वर्तमान सांसद और गृह मंत्री राजनाथ सिंह यहां से चुनाव लड़ रहे है, वहीं कांग्रेस से प्रमोद कृष्णम मैदान में है। बिहार के पटना साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न अपनी पत्नी के नामांकन जुलूस में शामिल हुये थे। साथ ही गुरूवार को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ एक जनसभा में भी शामिल हुये थे।

14:30 (IST)03 May 2019
मंच भजन गाने को थोड़े न होता है- EC के नोटिस पर CM योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनाव आयोग ने हाल ही में उनके कथित भड़काऊ भाषण के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जब इस बारे में योगी आदित्यनाथ ने सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'भजन करने के लिए जाते हैं क्या मंच पर? उखाड़ देने के लिए और अपने विरोधी को घेरने के लिए मंच पर जाते हैं।' उत्तर प्रदेश के सीएम ने कहा कि हमारा काम विपक्ष की कमजोरियों को लोगों के सामने उजागर करना है। यदि कांग्रेस या सपा चुनाव प्रचार के दौरान हमें 'गाली' दे, तो हम इसका कतई बुरा नहीं मानते, लेकिन जब हम जवाब देते हैं तो हमें गलत बता दिया जाता है।

14:01 (IST)03 May 2019
जो 37-38 सीटों पर चुनाव लड़ रहे, क्या वो पीएम बनेंगे?

योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री बनने के लिए कम से कम 272 सीटें चाहिए। सिर्फ भाजपा में ही वो क्षमता है। जो 37-38 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, क्या वो प्रधानमंत्री बनेंगे?

13:55 (IST)03 May 2019
मसूद अजहर पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान के करौली में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने मसूद अजहर के मुद्दे पर अपनी सरकार की पीठ थपथपायी। पीएम मोदी ने कहा कि 2 दिन पहले भारत के दुश्मन आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया गया है। यह आतंकी पाकिस्तान में बैठकर भारत को चोट पर चोट दिए जा रहा था। राजस्थान ने इनके हमलों में अपने कई बहादुर बेटे खोए, लेकिन अब यह आतंकी पाकिस्तान में चैन से नहीं रह पाएगा।

13:27 (IST)03 May 2019
कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी, आतंकी हमले रोज की बात हो गए थे। उनके कार्यकाल में कोई शहर सुरक्षित नहीं था।

13:24 (IST)03 May 2019
जीतनराम मांझी ने साधा भाजपा नेताओं पर निशाना, कहा- भाषायी आतंकी

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भड़काऊ भाषणों के लिए भाजपा नेताओं पर निशाना साधा है। मांझी ने कहा कि हम कहते हैं कि ये भाषायी आतंकवाद है, साध्वी प्रज्ञा जिस तरह से बोलती हैं, हत्या के सिलसिले में उन्हें कारावास हो चुका है और बीमारी के नाम पर उनको जमानत दिया गया है और वो चुनाव लड़ रही हैं। इसी तरह गिरिराज सिंह भी कुछ इसी ढंग से बोलते हैं, जो उनके अनुसार नहीं चलेगा उसे पाकिस्तान भेज दिया जाएगा।

13:17 (IST)03 May 2019
तेज प्रताप यादव बोले- मैं दूसरा लालू यादव

जहानाबाद में अपने प्रत्याशी चंद्र प्रकाश के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं लालू यादव का खून हूं। वह हमारे आदर्श हैं और साथ ही हमारे गुरु भी। मैं बिहार का दूसरा लालू यादव हूं।

12:31 (IST)03 May 2019
ममता बनर्जी ने 2 दिन तक अपना चुनावी कार्यक्रम रद्द किया

फानी तूफान ने आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों में दस्तक दी। इस दौरान तेज हवाएं और भारी बारिश हुई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तो 2 दिन तक अपना चुनावी अभियान भी कैंसिल कर दिया और वह खुद तटवर्ती इलाके खड़गपुर में रहकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

11:58 (IST)03 May 2019
वित्त वर्ष 2018-19 में घरेलू अर्थव्यवस्था के सुस्त पड़ने के मिल रहे हैं संकेत : वित्त मंत्रालय

नरम घरेलू उपभोग, स्थायी निवेश में धीमी वृद्धि तथा सुस्त निर्यात के कारण 2018-19 में भारतीय अर्थव्यवस्था के सुस्त पड़ने के संकेत मिल रहे हैं। वित्त मंत्रालय की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने फरवरी महीने में 2018-19 की आर्थिक वृद्धि दर का पूर्वानुमान 7.20 प्रतिशत से घटाकर सात प्रतिशत कर दिया था। सात प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर पिछले पांच साल की सबसे धीमी दर है। वित्त मंत्रालय ने मार्च महीने के लिये जारी अपनी मासिक आर्थिक रिपोर्ट में कहा है कि रेपो दर में कटौती तथा बैंकों की तरलता में सुधार के जरिये मौद्रिक नीति से आर्थिक वृद्धि को गति देने की कोशिश की गयी है।

11:53 (IST)03 May 2019
सनी देओल ने गुरदासपुर से चुनाव प्रचार शुरु किया

फिल्म अभिनेता और पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सनी देओल ने अपना चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है। शुक्रवार को सनी देओल का काफिला पठानकोट पहुंचा, जहां सनी देओल ने लोगों से वोट अपील की। सनी को देखने के लिए इस दौरान पठानकोट की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

10:54 (IST)03 May 2019
पंजाब में कांग्रेस नेता बोले- 'आंधी' के सामने सनी देओल या सनी लियोनी कोई खड़ा नहीं रह सकेगा

पंजाब के होशियारपुर से कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार छब्बेवाल ने अपने एक बयान में मोदी सरकार पर निशाना साधा। छब्बेवाल ने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से फेल रही है, वह पंजाब में 3 सीटों पर उम्मीदवार ही नहीं ढूंढ पाए हैं। सनी देओल की गुरदासपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवारी पर कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सनी देओल या सनी लियोनी को ला सकती है, लेकिन कोई भी इस 'आंधी' के सामने खड़ा नहीं हो सकेगा।

10:40 (IST)03 May 2019
तेज प्रताप यादव बोले- आजकल नेता 2-4 कार्यक्रमों में शामिल होकर ही थक जाते हैं

राजद नेता तेज प्रताप यादव ने बिहार के जहानाबाद में एक रैली के दौरान कहा कि लालू प्रसाद यादव जी एक दिन में करीब 12 कार्यक्रमों में शामिल होते थे और जनता से मिलते थे। लेकिन आजकल के राजनेता 2-4 बैठकों में ही शामिल होकर थक जाते हैं।

10:40 (IST)03 May 2019
तेज प्रताप यादव बोले- आजकल नेता 2-4 कार्यक्रमों में शामिल होकर ही थक जाते हैं

राजद नेता तेज प्रताप यादव ने बिहार के जहानाबाद में एक रैली के दौरान कहा कि लालू प्रसाद यादव जी एक दिन में करीब 12 कार्यक्रमों में शामिल होते थे और जनता से मिलते थे। लेकिन आजकल के राजनेता 2-4 बैठकों में ही शामिल होकर थक जाते हैं।

09:54 (IST)03 May 2019
24 मई को रिलीज होगी पीएम मोदी की बायोपिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' 24 मई, 2019 को देशभर में रिलीज की जाएगी। बता दें कि चुनावोें के चलते इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई थी। अब 23 मई को चुनावों के नतीजे आने के बाद यह फिल्म रिलीज की जाएगी। 

Live Updates