Lok Sabha Election 2019 Date, Schedule Updates: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ”मन की बात” कार्यक्रम को लेकर तीखा हमला बोलते हुए शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र किसी अहंकारी व्यक्ति के मन की बात नहीं है बल्कि देश के काम की बात है। तमिलनाडु के दक्षिण में थेनी कस्बे में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के लिये जारी कांग्रेस का घोषणापत्र पूरे देश की आवाज है और उन्हें खुशी है कि कई लोगों ने इसकी सराहना की है।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस का घोषणापत्र किसी अहंकारी व्यक्ति के मन की बात नहीं है बल्कि देश के काम की बात है।” राहुल ने गरीबों में गरीब को प्रति वर्ष 72000 रूपये देने का प्रावधान करने वाली अपनी ”न्याय” योजना को को “बेहद क्रांतिकारी” बताते हुए कहा कि दुनिया की किसी भी सरकार ने अबतक ऐसी योजना लाने की कोशिश नहीं की।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ‘‘नकारात्मक अर्थशास्त्र’’ पर अमल करने का आरोप लगाया और कहा कि लोगों की खरीद क्षमता खत्म हो चुकी है, जिसकी वजह से सामान नहीं बिक रहे हैं और फैक्ट्रियों में पड़े हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि इसी वजह से फैक्ट्रियों ने माल का उत्पादन बंद कर दिया है और लोगों को काम पर रखना बंद कर दिया है जिससे बेरोजगारी बढ़ी है।

Live Blog

22:05 (IST)12 Apr 2019
मोदी सरकार सशस्त्र बलों की उपलब्धियों का इस्तेमाल वोट बैंक की राजनीति के लिये कर रही है- आजाद

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सशस्त्र बलों की उपलब्धियों और बलिदान का वोट बैंक की राजनीति में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि अतीत में किसी भी सरकार ने ऐसा नहीं किया।

उधमपुर जिले से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य के समर्थन में रैलियों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। विक्रमादित्य अंतिम डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह के पोते हैं और केन्द्रीय मंत्री तथा भाजपा नेता जितेन्द्र सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

आजाद ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "भाजपा, उसकी सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वोट बैंक की राजनीति के लिये सशस्त्र बलों की उपलब्धियों और बलिदान का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। अतीत में किसी भी सरकार ने ऐसा नहीं किया।"

21:28 (IST)12 Apr 2019
मोदी और स्मृति ईरानी देशवासियों को अपनी पढ़ाई का हिसाब दें: भाकपा

भाकपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षिक योग्यता पर उठ रहे सवालों का हवाला देते हुये कहा कि देशवासियों से अपनी शिक्षा संबंधी जानकारी छुपाते रहे मोदी और ईरानी को अब देश को स्थिति स्पष्ट करना चाहिये। भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने शुक्रवार को कहा कि मोदी कभी खुद को गुजरात के किसी विश्वविद्यालय से तो कभी दिल्ली विश्वविद्यालय से स्रातक बताते हैं। इसी प्रकार मोदी सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी के चुनावी हलफनामे से उनकी शिक्षा संबंधी जानकारी में विरोधाभास का खुलासा हुआ है।

20:56 (IST)12 Apr 2019
कांग्रेस ने घोषित किए सात उम्मीदवार, इन्हें दिया टिकट

कांग्रेस ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए सात उम्मीदवार घोषित किए जिनमें प्रमुख नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मनीष तिवारी के हैं जिन्हें क्रमश: मध्य प्रदेश की गुना और पंजाब की आनंदपुर साहिब से टिकट दिया गया है। पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक मध्य प्रदेश की गुना से सिंधिया, विदिशा से शैलेंद्र पटेल और राजगढ़ से मोना सुस्तानी, पंजाब में आनंदपुर साहिब से मनीष तिवारी और संगरूर से केवल सिंह ढिल्लन, बिहार के वाल्मीकिनगर से शाश्वत केदार तथा जम्मू-कश्मीर के लद्दाख से रिगजिन पालबार को उम्मीदवार बनाया गया है।

20:33 (IST)12 Apr 2019
स्मृति ईरानी ने शैक्षणिक योग्यता पर झूठ बोला, नामांकन खारिज करे EC- कांग्रेस

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अपने चुनावी हलफनामे में झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें नैतिकता के आधार पर मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए और चुनाव आयोग को उनका नामांकन खारिज करना चाहिए। दूसरी तरफ, स्मृति ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि भले ही उन्हें कितना भी अपमानित और प्रताड़ित किया जाता रहे वह अमेठी के लिये और कांग्रेस के खिलाफ मेहनत से काम करती रहेंगी।

कांग्रेस ने स्मृति ईरानी के चुनावी हलफनामे को लेकर चुनाव आयोग में प्रतिवेदन किया और उनका नामांकन खारिज करने की मांग की। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘समस्या यह नहीं है कि कोई कितना पढ़ा है, लेकिन जब इस देश की प्रजातांत्रिक प्रणाली को धोखा देकर, झूठ बोलकर जनता की आंख में धूल झोंकने की कोशिश की जाती है तो दिक्कत है।’’

18:55 (IST)12 Apr 2019
BJP को झटका, इस्तीफा दे कांग्रेस में लौटीं कृष्णा तीरथ

चुनावी माहौल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को तगड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। बीजेपी छोड़ वह फिर से कांग्रेस का हिस्सा बन गई हैं।

18:54 (IST)12 Apr 2019
गांव के चौकीदारों की BJP सरकार को कोई चिंता नहीं- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गांव के चौकीदारों की उसे कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में अगर गठबंधन की सरकार बनी तो गांवों के चौकीदार विशेष सम्मान पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के ''चौकीदार'' वाले वक्तव्य और नारे पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा, ''''किसानों के खाद की बोरी से पांच किलो की चोरी हो गई। आम आदमी की जेब से चोरी हो गई...ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि चौकीदारों की चौकी छीननी चाहिए।''''

उन्होंने कहा, ''''गांवों के असली चौकीदारों की सरकार को कोई चिंता नहीं है। समाजवादी सरकार में चौकीदारों को सम्मान दिया गया था। केन्द्र में गठबंधन की सरकार बनने पर गांवों के चौकीदारों को विशेष सम्मान दिया जायेगा।'''' भाजपा पर समाज को धर्म और जाति में बांटकर राजनीति करने का आरोप मढते हुए अखिलेश ने कहा कि महागठबंधन ''नफरत'' की दीवार को गिराना चाहता है।

18:28 (IST)12 Apr 2019
कांग्रेस की ‘न्याय’ देश के लोगों के खिलाफ ‘अन्याय’- एचएस पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की न्यूनतम आय योजना (न्याय) के चुनावी वादे को इस तरह से तैयार किया गया है कि इससे ‘‘दिवाला’’ निकलेगा। उन्होंने दावा किया कि यह देश के लोगों के खिलाफ ‘‘अन्याय’’ साबित होगी।

मोदी सरकार में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री पुरी ने कहा कि कांग्रेस लोगों को यह बताना भूल गई कि यदि वह सत्ता में आयी तो वह उसे अकेले लागू नहीं करेगी बल्कि इसमें राज्य सरकार को भी योगदान करना होगा।

मंत्री ने पीटीआई से एक साक्षात्कार में कहा कि राज्यों को केंद्र के साथ समन्वय करके न्यूनतम आय योजना (न्याय) लागू करनी होगी। उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस ने राज्यों से पूछा कि वे तैयार हैं या नहीं, जो बड़ी राशि खर्च करेंगे।

18:02 (IST)12 Apr 2019
जदयू, राजद के विलय का प्रस्ताव लेकर आए थे किशोर- राबड़ी देवी


बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शुक्रवार को दावा किया कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने उनके पति लालू प्रसाद यादव से भेंट करके यह प्रस्ताव रखा था कि राजद और नीतीश कुमार के जद(यू) का विलय हो जाए और इस प्रकार बनने वाले नए दल को चुनावों से पहले अपना ‘प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार’ घोषित करना चाहिये।

उन्होंने कहा कि अगर किशोर, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से इस प्रस्ताव को लेकर मुलाकात करने से इंकार करते हैं तो वह सफेद झूठ बोल रहे है। राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राबड़ी देवी ने कहा,‘‘मैं इससे बहुत नाराज हो गई और उनसे निकल जाने को कहा क्योंकि नीतीश के धोखा देने के बाद मुझे उन पर भरोसा नहीं रहा।’’ राबड़ी देवी के पास विधानसभा में विपक्ष के नेता का भी पद है।

17:24 (IST)12 Apr 2019
कांग्रेस...जदएस गठबंधन ‘‘20 प्रतिशत कमीशन सरकार’’- नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक में कांग्रेस...जदएस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उसे ‘‘20 प्रतिशत कमीशन सरकार’’ करार दिया। पीएम ने उत्तर कर्नाटक के गंगावती में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस...जदएस गठबंधन पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हमला बोलते हुए कहा कि उसका ‘‘एकमात्र मिशन कमीशन है।’’

उन्होंने पूर्ववर्ती (सिद्धरमैया) सरकार को ‘‘10 प्रतिशत कमीशन सरकार’’ बताया लेकिन कहा कि हालांकि अब कांग्रेस और जदएस के हाथ मिला लेने से यह ‘‘20 प्रतिशत कमीशन सरकार’’ बन गई है। उन्होंने भाजपा विरोधी कई पार्टियों पर वंशवादी राजनीति को लेकर हमला बोला और कहा कि लोकसभा चुनाव ‘‘देश पहले बनाम परिवार पहले’’ के बारे में है।

16:57 (IST)12 Apr 2019
राहुल गांधी ने PM नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' उड़ाया मजाक

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘मेक इन इंडिया’’ नारे का मजाक उड़ाया और कहा कि देश के बाजार में चीनी उत्पादों की बाढ़ है। एक चुनावी रैली को यहां संबोधित करते हुए उन्होंने तमिलनाडु के बेरोजगार युवकों का जिक्र किया और कहा कि मोदी ने पिछले पांच वर्षों में उन्हें नुकसान पहुंचाया है और ‘‘बैंकों का बड़ा धन धनी लोगों को दिया है न कि उन्हें।’’

राहुल ने कहा, ‘‘उन्होंने आपको सिर्फ मेक इन इंडिया का नारा दिया लेकिन हम जहां भी देखते हैं वहां हमें चीन में बने उत्पाद दिखते हैं।’’ उन्होंने कहा कि चाहे फोन हो, जूते हों या कमीज ‘‘आप मेड इन चाइना देखेंगे।’’ गांधी ने कहा, ‘‘अब हम वास्तविक ‘मेड इन इंडिया’ और ‘रियल मेड इन तमिलनाडु’ देखना चाहते हैं।’’ उन्होंने जीएसटी को एक बार फिर गब्बर सिंह टैक्स बताया।

16:04 (IST)12 Apr 2019
ईवीएम में खराबी के कारण आंध्र प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया में हुई देरी, देर रात तक चला मतदान

आंध्र प्रदेश के कई जिलों में दिन के समय में ईवीएम में खराबी आने के कारण 300 से अधिक मतदान केन्द्रों पर बृहस्पतिवार देर रात तक मतदान चला। मतदान समाप्त होने का समय शाम छह बजे था। हालांकि, मतदान के लिए मतदान केन्द्रों के बाहर कतार में इंतजार कर रहे लोगों को वोट डालने की अनुमति दी गई।

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी गोपाल कृष्ण द्विवेदी ने बताया, "अगर मध्य रात्रि भी हो जाए तब भी अगर आप शाम छह बजे से पहले से कतार में लग गए हैं तो अपना वोट डाल सकते हैं।" राज्य की 175 विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों के लिए 74 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज हुआ।

15:26 (IST)12 Apr 2019
स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर पलटवार

स्मृति ईरानी की डिग्री पर जारी विवाद के बीच अब केन्द्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि बीते 5 सालों के दौरान उन्होंने हर तरह से मुझ पर हमला किया। मेरा उन्हें एक ही संदेश है कि जितना मेरी बेइज्जती करोगे, जितनी मेरी आलोचना करोगे, उतनी ही ताकत से मैं अमेठी में कांग्रेस के खिलाफ काम करूंगी।

14:47 (IST)12 Apr 2019
भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी की शिकायत की

भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज चुनाव आयोग से मुलाकात की। इस मुलाकात में भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शिकायत की। भाजपा नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने पीएम के लिए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने की सारी हदें पार कर दी हैं। वह कांग्रेस के 'गाली गैंग' के चीफ हैं। उनकी बातें तथ्यों से परे हैं। हमारी मांग है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उल्लेखनीय है कि भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने भी राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना को लेकर याचिका दाखिल की है।

14:06 (IST)12 Apr 2019
राहुल गांधी बोले, तमिलनाडु के लोगों पर नागपुर को शासन नहीं करने देंगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु के कृष्णागिरी में एक जनसभा के दौरान कहा कि हम कभी भी तमिलनाडु के लोगों पर नागपुर को शासन नहीं करने देंगे। तमिलनाडु पर यहां के लोगों का ही शासन होगा और एमके स्टालिन तमिलनाडु के सीएम बनेंगे। गौरतलब है कि आरएसएस का मुख्यालय नागपुर में है।

12:52 (IST)12 Apr 2019
पीएम मोदी ने शरद पवार से देश में दो प्रधानमंत्री के सवाल पर मांगा जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में आयोजित एक रैली के दौरान कहा कि एनसीपी ऐसे लोगों के साथ खड़ी है, जो कह रहे हैं कि जम्मू कश्मीर को भारत से अलग कर देंगे। मुझे कांग्रेस के लोगों से कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि ये पाप उन्हीं की पैदावार है। लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि शरद पवार को क्या हो गया है? अब देश में दो पीएम होने की बात पर आप कब तक चुप रहोगे?

11:47 (IST)12 Apr 2019
राहुल गांधी के खिलाफ अदालत पहुंची मीनाक्षी लेखी

भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने राफेल मामले में उच्चतम न्यायालय के हाल के फैसले पर टिप्पणी के लिए राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की है। 

11:04 (IST)12 Apr 2019
कुमारस्वामी ने बोला पीएम मोदी पर हमला

कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने मदुरै में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला। कुमारस्वामी ने गुरुवार को कहा कि जो हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं, वो कोई अमीरों के बच्चे नहीं हैं, वह गरीब परिवारों के बच्चे हैं, जो दो वक्त की रोटी भी नहीं जुटा सकते। यहां पीएम उनके बलिदान का राजनीतिकरण कर रहे हैं।

10:32 (IST)12 Apr 2019
पहले चरण के मतदान में दिखा 2014 का ट्रेंड

गुरुवार को 17वीं लोकसभा के लिए डाले गए पहले चरण के मतदान में 2014 के आम चुनावों का ट्रेंड देखने को मिला। चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण में मतदान प्रतिशत 2014 के लगभग बराबर ही रहा है। पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में रिकॉर्ड 80 और 81.8 प्रतिशत मतदान हुआ।