Lok Sabha Election 2019: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद और आम चुनाव में मथुरा (उत्तर प्रदेश) सीट से पार्टी प्रत्याशी पर तंज कसा है। गोवर्धन दौरे पर हेमा के ट्रैक्टर चलाने पर उन्होंने कहा है कि बीजेपी सांसद ट्रैक्टर में ठंडी हवा का इंतजाम करा कर बैठी थीं।
शुक्रवार (पांच अप्रैल, 2019) दोपहर हेमा गोवर्धन पहुंची थीं, जहां उन्होंने खेत में ट्रैक्टर चलाया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने उनके इसी दौरे की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, अब्दुल्ला ने उसे रीट्वीट करते हुए लिखा, “किनारे पर ये ड्रम्स कैसे लगे हैं? कृपया यह मत कहिएगा कि वे ठंडी हवा के लिए मिस्ट जनरेटर (एक तरह से हवा फेंकने वाले) लगे हैं? वाह, यह तो बड़ा फैंसी ट्रैक्टर है।”

तस्वीरों में हेमा गुलाबी रंग की साड़ी में सनग्लासेज़ लगाए थीं, जबकि ट्रैक्टर के दोनों किनारों (बैठने वाली जगह) पर मोटे तार की मदद से ड्रम बंधे नजर आ रहे थे। एनसी नेता ने उन्हीं को लेकर बीजेपी सांसद को घेरा और सवाल दागा। हालांकि, सोशल मीडिया पर ड्रीमगर्ल नाम से मशहूर बीजेपी नेता की ये तस्वीरें काफी वायरल हुईं और लोगों ने इस पर उनकी तारीफ भी की।
हालांकि, अब्दुल्ला के इस ट्वीट पर कई लोगों ने उन ड्रम्स को स्पीकर बताया, तो कोई उन्हें टर्बो जेट इंजन कहते दिखा। कुछ लोग बोले- ट्रैक्टर में लगी चीज म्यूजिक सिस्टम भी हो सकती है, क्योंकि उन लोगों ने भी अपने ट्रैक्टर में उसे लगवा रखा है।
