Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भारतीय रेलवे ने नई पहल की है। रेलवे की तरफ चुनिंदा ट्रेनों के जरिये वोट के महत्व वाले संदेश दिया जाएगा।
इसके लिए दिल्ली से चलने वाली और यहां ठहरने वाली ट्रेनों पर ‘माई वोट मैटर्स’ लिखा होगा। शुक्रवार को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने शहर में जागरूकता अभियान की शुरुआत की। सिंह ने मतदान से जुड़े संदेश वाली केरल एक्सप्रेस को रवाना किया।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘तिरुवनंतपुरम जाने वाली ट्रेन केरल एक्सप्रेस दिल्ली से 11 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी। यह ट्रेन 8 राज्यों में 51 घंटे 10 मिनट की यात्रा पूरी करेगी।
इस ट्रेन को विभिन्न राज्यों के मुख्य निर्वाचन आयुक्त अलग-अलग स्टॉप से हरी झंडी दिखाएंगे।’ भारतीय निर्वाचन आयोग और भारतीय रेलवे की तरफ से मिलकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए करार किया गया है।
इसके तहत लंबी दूरी की चार ट्रेनों को चुना गया है। ये ट्रेन 19 राज्यों को कवर करेंगी। इन ट्रेनों पर वोटरों को जागरूक व प्रेरित करने वाले संदेश लिखे होंगे। जिन चार ट्रेनों को चुना गया है उनमें से तीन अन्य ट्रेन हिमसागर एक्सप्रेस, गुवाहाटी एक्सप्रेस और हावड़ा एक्सप्रेस शामिल हैं।
[bc_video video_id=”6018457234001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
अधिकारियों ने बताया कि जैसे ट्रेन विभिन्न राज्यों से गुजरेगी, विभिन्न राज्यों के जिला निर्वाचन अधिकारियों की तरफ से यात्रियों को साथ सेल्फी लेने का आग्रह किया जाएगा। यात्रियों के साथ फोटो के बैकग्राउंड में मतदाताओं को जागरूक करने वाले संदेश होंगे। अधिकारी इन फोटो को आयोग के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करेंगे।
रेलवे की तरफ से यह कदम सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (स्वीप) के तहत किया जा रहा है। इसमें कहा गया कि जिन ट्रेनों को चुना गया है वो उत्तर-दक्षिण रूट और पूर्व-पश्चिम रूट की लंबी दूरी की ट्रेनें हैं।
रेलवे और निर्वाचन आयोग के बीच इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य बड़े पैमाने पर वोटरों के बीच जागरूकता को बढ़ावा देना है। भारतीय रेलवे रोजाना औसत 2.2 करोड़ यात्रियों को रोजाना उनके गंतव्य पर पहुंचाती है।