Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुझे मोदी से देशभक्ति सीखने की जरुरत नहीं है। इसके अलावा उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों के बारे में बोलते हुए कहा कि जब मेरे पिता (एचडी देवगौड़ा) पीएम थे तब कश्मीर में एक भी ब्लास्ट नहीं हुआ था। कुमारस्वामी ने आगे कहा कि पीएम मोदी मुझे ब्रांड करने की कोशिश ना करें। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर धर्म और वह आतंकवाद के नाम पर लोगों की भावनाओं से खेलने का आरोप लगाया।

क्या बोले कुमारस्वामी: गुरूवार को सीएम कुमारस्वामी ने कहा, “पीएम मोदी कहते हैं कि मैं देशभक्त नहीं हूं। लेकिन मुझे उनसे देशभक्ति सीखने की जरुरत नहीं है। जब देवगौड़ा देश के पीएम थे तब कश्मीर में एक भी ब्लास्ट नहीं हुआ था। ये हमारी धरोहर है। इसलिए मुझे ब्रांड मत करिए, आपको ये अधिकार भी नहीं है।”

National Hindi News, 19 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के यहां क्लिक करें 

पीएम मोदी पर लगाया ये आरोप: बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने कर्नाटक में एक रैली के दौरान सीएम कुमारस्वामी पर तंज कसते हुए ‘असहाय’ बताया था। इसके जवाब में कुमारस्वामी ने ट्वीट ने करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर वोटों के लिये भावनाओं का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि वो खुद धर्म और आतंकवाद के नाम पर लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं।

इसके अलावा कुमारस्वामी ने बीजेपी नेता जगदीश शेट्टार की उस कथित टिप्पणी पर भी बयान दिया जिसमें शेट्टार ने कहा था कि देवेगौड़ा अपनी पत्नी को राजनीति में लाना चाहते हैं। इस पर कुमारस्वामी ने कहा कि शेट्टार के बयान से मुझे पीड़ा हुई है। वो (मेरी मां) एक गैरराजनीतिक व्यक्ति है उन्होंने अपने 80 साल के जीवन में गरीब लोगों के लिए काम किया है और जिसमें कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं थी।