Lok Sabha Election 2019: हरियाणा के फरीदाबाद में एक पोलिंग बूथ एजेंट को रविवार (12 मई) को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पोलिंग बूथ एजेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एजेंट को मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। गौरतलब है कि जनसत्ता सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
किसी ने नहीं रोका एजेंट कोः वीडियो में देखा जा सकता है कि फरीदाबाद के पृथला के आसावती के एक पोलिंग बूथ के अंदर एक युवक टेबल पर नीली टीशर्ट पहने बैठा हुआ है। कमरे में एक महिला मतदाता लाइन में खड़ी हुई दिख रही हैं। जब महिला मतदाता मतदान कर रही होती है तो वह युवक अपनी सीट से उठता है और उसकी तरफ जाता है। वहीं कमरे में एजेंट को कोई अन्य अधिकारी रोकने वाला नहीं दिख रहा है। वहीं ऐसा सिर्फ एक से अधिक महिला के साथ किया जाता है।
https://twitter.com/UqAsmTfpZGNwK0e/status/1127554460845084678
National Hindi News, 13 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लोगों ने हरियाणा चुनाव निकाय को किया टैगः वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने हरियाणा चुनाव निकाय के ट्विटर हैंडल को टैग किया और पोलिंग बूथ एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिला चुनाव कार्यालय फरीदाबाद में हरियाणा चुनाव निकाय ने कार्रवाई करने के निर्देश के बाद ट्वीट किया,’मामले में कार्रवाई की गई है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी शख्स सलाखों के पीछे है। चुनाव पर्यवेक्षक से भी व्यक्तिगत तौर पर इस बारे में पूछताछ की गई है और पाया की मतदान में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।’ हालांकि स्थानीय चुनाव कार्यालय ने यह बात जरूर साफी की कि पोलिंग बूथ एजेंट ‘कम से कम 3 महिला मतदाताओं’ को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था।
RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग
चुनाव पर्यवेक्षक ने किया दौराः चुनाव आयोग ने सोमवार (13 मई) को स्वीकार किया कि पोलिंग बूथ एजेंट को गिरफ्तार कर लिया गया है और एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। आरोपी कम से कम तीन महिला मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने एएनआई को बताया कि फरीदाबाद के चुनाव पर्यवेक्षक ने फरीदाबाद के पृथला निर्वाचन क्षेत्र के असावटी में बूथ का दौरा किया और इस बात से संतुष्ट हैं कि मतदान को प्रभावित करने की कोशिश नहीं की गई। बता दें फरीदाबाद में 64.46% मतदान हुआ। इस सीट पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर , कांग्रेस के अवतार सिंह भदाना और इनेलो के महेंद्र चौहान के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।