Lok Sabha Election 2019 के लिए हरियाणा में कॉर्डिनेशन कमेटी की सूची जारी की थी लेकिन कुछ ही घंटों में वापस ले ली। दरअसल शुक्रवार (15 मार्च) को कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के हवाले से एक सूची जारी की थी, जिसमें हरियाणा की कमान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को सौंपी गई थी, उन्हें कमेटी का चेयरमैन बनाया गया था।
कांग्रेस की कॉर्डिनेशन कमेटी में थे ये नेताः इस सूची में राज्य में हुड्डा के विरोधी खेमे के अशोक तंवर, किरण चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, महेंद्र प्रताप सिंह, कैप्टन अजय यादव, दीपेंद्र हुड्डा, नवीन जिंदल, कैलाश सैनी, अनिल ठक्कर, कुलदीप शर्मा, जयवीर सिंह वाल्मीकि, सरदार जयपाल सिंह लाली आदि के नाम शामिल थे।
गुलाम नबी आजाद की तरफ से जारी की गई यह सूची सार्वजनिक होने के कुछ घंटे बाद उन्हीं के हवाले से इसे वापस लेने की भी जानकारी दी गई। हालांकि सूची वापस लेने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। गौरतलब है कि राज्य में कांग्रेस में कई मौकों पर गुटबाजी देखने को मिली है। दिल्ली में राहुल गांधी की रैली के दौरान अशोक तंवर और भूपेंद्र हुड्डा के समर्थकों में टकराव भी देखने को मिला था।
उल्लेखनीय है कि 10 लोकसभा सीटों वाले हरियाणा में पिछली बार पांच सीटें भारतीय जनता पार्टी को मिली थीं, वहीं पांच सीटें इंडियन नेशनल लोक दल को मिली थी। इस बार यहां आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से गठबंधन की बात कही थी लेकिन दिल्ली में जिस तरह की बयानबाजी चल रही है उसे देखते हुए गठबंधन को मंजूरी मिलने की संभावना कम ही है।
