Lok Sabha Election 2019 में खेल के मैदान से राजनीति में उतर आए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर जुबानी हमले जारी हैं। गंभीर की एक टिप्पणी से खफा महबूबा ने उन्हें ब्लॉक कर दिया था, जिसके जवाब में गंभीर ने एक बयान दिया है। उनका यह जवाबी बयान खासा वायरल हो रहा है। गंभीर ने महबूबा को चेतावनी देते हुए कहा कि 2014 में लहर थी अब अब सुनामी है।
ये है गंभीर का पूरा बयानः गंभीर ने कहा, ‘मुझे तो ब्लॉक कर सकती हैं, लेकिन इस देश के 130 करोड़ लोगों को कब तक ब्लॉक करेंगी? कब तक सरहद पार की बात करेंगी? आप कुछ लोगों को ब्लॉक कर सकते हो लेकिन 130 करोड़ लोगों की जो सच्चाई है, जो लहर है उसे कब तक ब्लॉक करेंगी? यह लहर उठ चुकी है इसके साथ नहीं तैरीं तो डूब जाएंगी। इस देश की जनता का धर्म और कर्म यही है कि देश तरक्की करे। 2014 में लहर थी, उसके साथ अब पांच साल में विकास और उन्नति जुड़ गए हैं। ऐसे में तब लहर थी अब सुनामी है।’
#WATCH Gautam Gambhir says, "she(Mehbooba Mufti) can block me, but till when will she keep blocking 130 cr people of the nation? There is a wave in this country & if she doesn’t flow with it, she'll drown. In 2014 there was a wave, in 2019 there is tsunami & there is development" pic.twitter.com/HR3jZHeyUT
— ANI (@ANI) April 11, 2019
National Hindi News, 11 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
यूं शुरू हुई दोनों की बहसः दरअसल महबूबा ने अनुच्छेद 370 को खत्म करने की बात पर कहा था, ‘ऐसा करने का मतलब होगा कि कश्मीर में भारत का संविधान प्रभावी नहीं होगा। भारतीय इसे नहीं समझते तो वे गायब हो जाएंगे।’ इस पर जवाब देते हुए गंभीर ने ट्विटर पर लिखा था, ‘यह भारत है, आपके जैसा धब्बा नहीं जो गायब हो जाएगा।’ गंभीर के इस जवाब पर महबूबा ने लिखा, ‘उम्मीद करती हूं कि बीजेपी में आपकी राजनीतिक पारी क्रिकेट करियर की तरह बहुत खराब न रहे। मैं आपको ब्लॉक कर रही हूं। आप दो रुपए प्रति ट्वीट के हिसाब से कहीं और ट्रोल कर सकते हैं। आप कश्मीर के बारे में कुछ नहीं जानते।’ इसी के बाद गंभीर का यह बयान सामने आया।
किसी भी लोकसभा सीट की जानकारी के लिए क्लिक करें
उल्लेखनीय है कि गंभीर की इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला से भी बहस हुई थी। गंभीर ने उधमपुर के रामनगर में एक जनसभा के दौरान कहा था कि इस देश में कभी दो प्रधानमंत्री नहीं हो सकते।
