Lok Sabha Election 2019: राजनीति में भाषा की मर्यादा का ख्याल अब शायद ही नेताओं को रहता नजर आ रहा है। हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। सलाम खुर्शीद के इस बयान के बाद विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। कांग्रेस के नेता सलाम खुर्शीद के खिलाफ इस बयान को लेकर एफआईआर दर्ज हो गई है।
बता दें कि सलमान खुर्शीद ने खुद को योगी आदित्यनाथ का ‘बाप’ बताया था इसके अलावा उन्हें ‘नकारा’ बेटा बताते हुए ‘चारे की चोरी’ में शामिल होने की बात कही थी। सलमान खुर्शीद के इस बयान पर विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। यह मामला फर्रुखाबाद की कोतवाली सदर में दर्ज किया गया है। बता दें कि इससे पहले फर्रुखाबाद में एक जनसभा के दौरान में सीएम योगी ने कहा था कि बाटला हाउस के आतंकियों से सलमान खुर्शीद के क्या संबंध थे?
गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद उत्तर प्रदेश की फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरें हैं। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रदेश में गायों का चारा बांटने में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया।
क्या था सलमान का बयान– सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘‘योगी जी से कहिए कि रिश्ते में मैं उनका बाप लगता हूं। अब वो उसके लिए क्या कहेंगे कि बेटा बड़ा नकारा निकला। गऊ माता को खाना भी नहीं पूरा पहुंचाता।’’ सलमान खुर्शीद ने सीएम योगी को बहस की चुनौती भी दी थी।बता दें कि शनिवार (20 अप्रैल) को सीएम योगी आदित्यनाथ फर्रुखाबाद में थे। वह यहां बीजेपी प्रत्याशी मुकेश राजपूत के लिए प्रचार करने आए थे। इस दौरान उन्होंंने सलाम खुर्शीद को बाटला हाउस कांड से जोड़ते हुए निशाना साधा था।