Lok Sabha Election 2019 के समर में चल रही जुबानी जंग में अब बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी भी उतर गई हैं। उन्होंने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया और उन्हें ब्रह्मांड का सबसे झूठा आदमी करार दिया। पीएम पर यह चुटकी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ली है। ट्विटर पर कम ही सक्रिय रहने वालीं राबड़ी देवी ने भोजपुरी भाषा में पीएम पर यह तंज कसा है जो सियासी गलियारों में खासा चर्चा में है।
ये है राबड़ी का पूरा बयानः ट्वीट में राबड़ी ने लिखा, ‘तीनों लोकों, चारों युगों और समूचे ब्रह्मांड में अगर कोई सबसे झूठा आदमी है तो वह है नरेंद्र मोदी। पूरे दिन बकबक-बड़बड़-गड़बड़। काम के कौनो बात नइखे।’ उल्लेखनीय है कि इससे पहले एक ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी ठग बताया था और कहा था, ‘वो देश की जनता को ठग रहे हैं। केवल जुमलेबाजी करते हैं। काम के नाम पर कुछ नहीं। इस बार देश से मोदी को उखाड़ फेंकेंगे।’
‘जन-जन में लालू, हर मन में लालू’: राबड़ी ने इससे पहले अपने ट्विटर हैंडल से एक कविता भी शेयर की थी। इसमें उन्होंने लिखा था, ‘जन-जन में लालू है, कण-कण में लालू है, हर मन में लालू है।’

मुलायम सिंह पर दिया बयान भी था चर्चा मेंः उल्लेखनीय है कि लोकसभा सत्र के आखिरी दिन सपा सुप्रीमो और लालू यादव परिवार के समधी मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनें। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राबड़ी ने कहा था, ‘उनकी बात का कोई मतलब नहीं हैं। अब उनकी उम्र हो गई है।’
National Hindi News, 8 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
राबड़ी देवी तीन बार बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। पहली बार 25 जुलाई 1997 को उन्होंने बिहार सीएम की कुर्सी संभाली थी। इस पद पर पहुंचने वाली वे पहली महिला थीं। इसके बाद 1999 और 2000 में वे फिर से मुख्यमंत्री बनीं। 2014 में उन्होंने सारण सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन हार गईं।

