Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते है। ‘अली और बजरंग बली’ वाले बयान पर योगी 72 घंटे का प्रतिबंध झेल चुके योगी को अब एक और बयान पर नोटिस मिला है। दरअसल योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के संभल में 19 अप्रैल (शुक्रवार) को एक जनसभा संबोधित करते हुए कहा था, ‘क्या आप देश की सत्ता आतंकवादियों को सौंप देंगे जो खुद को बाबर की औलाद कहते हैं, उनको जो बजरंगबली का विरोध करते हैं।’
इस बयान के संबंध में चुनाव आयोग ने योगी को नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी का यह बयान संभल से सपा उम्मीदवार शफीक उर रहमान बर्क के संदर्भ में था।
National Hindi News, 03 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
पहले भी दे चुके विवादित बयानः बता दें कुछ दिन पहले योगी ‘अली और बजरंग बली’ वाले बयान को लेकर विवादों में आए थे। उन्होंने कहा था, ‘अगर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी को अली पर विश्वास है तो हमें भी बजरंग बली पर विश्वास है।’ बता दें कि योगी के इस बयान को लेकर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया था और प्रतिबंध लगाया था।
संभल लोकसभा सीट की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें
बयानबाजी पर सख्त है चुनाव आयोगः विवादित बयानबाजी को लेकर इस बार चुनाव आयोग का रवैया बेहद सख्त नजर आ रहा है। इस चुनाव में कई दिग्गजों को नोटिस मिल चुके हैं। इनमें रामपुर से सपा प्रत्याशी आजम खान, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। आयोग ने इन नेताओं के चुनाव प्रचार करने पर कई घंटों तक रोक लगा दी थी।

